Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
केएल राहुल जांघ में चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं
करुण नायर को पिछली बार नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था
नई दिल्ली. आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स को कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का रिप्लेसमेंट मिल गया है. राहुल चोट की वजह से आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. राहुल अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्रिपल सेंचुरियन करुण नायर (Karun Nair) को टीम में शामिल किया है. राहुल जांघ में चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर करुण नायर को टीम में शामिल करने की जानकारी दी. फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा कि केएल राहुल की जगह करुण नायर आईपीएल के बाकी मैचों के लिए टीम से जुड़े हैं. करुण नायर को आईपीएल 2023 के लिए पिछले साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था. उनका बेस प्राइज 50 लाख था. एलएसजी ने उनके बेस प्राइज पर ही अपने साथ जोड़ा है.
चेतेश्वर पुजारा बने 19 हजारी… सचिन के खास क्लब में ली एंट्री, अंग्रेजों के घर में दिखाई बल्ले की धमक
करुण नायर छठी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलेंगे आईपीएल
करुण नायर आईपीएल में अभी तक 5 फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में 76 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 1496 रन दर्ज हैं. इस दौरान करुण ने 10 अर्धशतक लगाए हैं. नायर आईपीएल में पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. नायर दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे बैटर हैं. उन्होंने साल 2016 में टेस्ट में तिहरा शतक जड़कर खूब वाहवाही बटोरी थी.
केएल राहुल की जांघ की सर्जरी होगी
केएल राहुल की जांघ की सर्जरी जल्द होगी. लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी का कहना है कि वह अपने कप्तान का मुश्किल समय में हर संभव मदद करेगी. आईपीएल के 43वें मैच में राहुल आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में दूसरे ओवर में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्होंने सपोर्ट स्टाफ की मदद से ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा था. उस मुकाबले में सुपरजायंट्स को आरसीबी के खिलाफ 18 रन से हार मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Karun Nair, KL Rahul, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 07:04 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply