[ad_1]
हाइलाइट्स
आईपीएल 2023 में अनजान खिलाड़ी अपने खेल से प्रभावित कर रहे
सिकंदर रजा ने पंजाब किंग्स को सीएसके के खिलाफ दिलाई जीत
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 आधा बीत चुका है. 40 से अधिक मैच हो चुके हैं. पिछले साल बेहतर प्रदर्शन करने वाली कुछ टीमें इस बार भी चमकदार खेल दिखा रही हैं तो कुछ ऐसी टीमें भी हैं, जिनका पिछले साल शुरू हुआ नाकामी का सिलसिला इस साल भी जारी है. आईपीएल के 16वें सीजन में एक बात जो उभरकर सामने आई है, वो ये कि लीग के इस सीजन में अनजान खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. जो छोटे देशों से आते हैं और आईपीएल 2023 की नीलामी में इन खिलाड़ियों को टीमों ने कम कीमत में खरीदा था. लेकिन, ये खिलाड़ी विरोधी टीम को गंभीर घाव दे रहे हैं.
इसका सबूत है चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ आईपीएल के 16वें सीजन का 41वां मुकाबला. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 200 रन ठोके थे. पंजाब को आखिरी गेंद पर 3 रन की दरकार थी और स्ट्राइक पर खड़े सिकंदर रजा ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से शॉट खेल 3 रन हासिल कर लिए और पंजाब को रोमांचक जीत दिला दी.
पंजाब की जीत दिलाने वाले सिकंदर रजा जिम्बाब्वे से आते हैं और क्रिकेट में इस मुल्क की हैसियत बहुत बड़ी नहीं है. लेकिन, सिकंदर ने अपनी बल्लेबाजी से दिखा दिया कि देश से फर्क नहीं पड़ता. अगर काबिलियत है तो कोई भी खिलाड़ी मैच का रुख पलट सकता है और उन्होंने धोनी जैसे चालाक कप्तान की रणनीति भी फेल कर दी.
सिकंदर ने ऑलराउंड खेल दिखाया है
बता दें कि 37 साल के सिकंदर रजा ने आईपीएल 2023 में ही डेब्यू किया है और अपने ऑलराउंड खेल से सबको प्रभावित किया है. उन्हें पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा है. सिकंदर ने इस सीजन में अबतक 6 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 128 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं. सिकंदर ने काफी किफायती गेंदबाजी भी की है. सिकंदर ने पिछले साल टी20 विश्व कप में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी.
15 साल में बिग बैश खेल चुके नूर अहमद
जो काम सिकंदर रजा पंजाब किंग्स के लिए कर रहे. वैसा ही कुछ, 2 युवा खिलाड़ी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के अंजाम दे रहे. इनके नाम हैं नूर अहमद और जोश लिटिल. 18 साल के नूर अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर हैं और लिटिल आयरलैंड की तरफ से खेलते हैं. नूर अहमद को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में ही खरीदा था. आईपीएल से पहले वो 15 साल की उम्र में ही बिग बैश लीग खेल चुके थे. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं.
नूर ने 4 मैच में 8 विकेट लिए हैं
नूर अहमद ने आईपीएल 2023 में कमाल की गेंदबाजी की है. कई मुकाबलों में तो अपने गुरु राशिद खान से आगे नजर आए हैं. नूर ने आईपीएल 2023 में अबतक खेले 4 मैच में 8 विकेट लिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 10.75 का है, जबकि इकोनॉमी 8 रन प्रति ओवर से कम है. उन्होंने 4 में से 3 मैच में अपनी गेंदबाजी के दम पर गुजरात को जिताया है.
आयरलैंड के पेसर जोश लिटिल भी गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे. लिटिल ने भी आईपीएल 2023 में ही डेब्यू किया है. वो आईपीएल खेलने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर हैं. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 50 लाख की बेस प्राइस से 8 गुना कीमत देकर खरीदा था. उन्होंने 6 मैच में 5 विकेट लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Ms dhoni, Punjab Kings, Sikandar Raza
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 16:30 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply