Home » Cricket » अफगानी गेंदबाज के निशाने पर विराट, लेगा नवीन का बदला! IPL में पहला विकेट मिलते ही तोड़ डाला था…

अफगानी गेंदबाज के निशाने पर विराट, लेगा नवीन का बदला! IPL में पहला विकेट मिलते ही तोड़ डाला था…

[ad_1]

हाइलाइट्स

युवा अफगानी ने इसी सीजन में किया है आईपीएल डेब्‍यू
अब तक कई धुरंधर बैटर का कर चुका है शिकार

नई दिल्‍ली. विराट कोहली से भिड़ंत के बाद अफगानिस्‍तान के गेंदबाज नवीन उल हक ने सोशल मीडिया के जरिए कोहली पर निशाना साधा था. उन्‍होंने पोस्‍ट में कहा, आपको वह मिलता है जिसके आप हकदार हैं. ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है. नवीन एक इंटरव्‍यू में यह भी कह चुके हैं कि अगर कोई मुझे छेड़ेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. मेरा नेचर ही ऐसा है. यह मेरे डीएनए में है. नवीन की यह बात अफगानिस्‍तान के कई खिलाड़ियों पर लागू होती है.

एशिया कप 2022 का वह मैच कौन भूल सकता है जब पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्‍तान के गेंदबाज फरीद अहमद के बीच बात मारपीट तक पहुंच गई थी. आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात करें तो युवा अफगानी गेंदबाज ने लीग में अपना पहला विकेट लिया तो उसके घर में ही तोड़फोड़ हो गई. अब इसी गेंदबाज के निशाने पर विराट कोहली हैं.

18 साल का बॉलर कर चुका है कई बड़े शिकार
अफगानिस्‍तान के नूर अहमद आईपीएल 2023 में खूब चमक बिखेर रहे हैं. गुजरात टाइटंस का यह स्पिनर अपने डेब्‍यू सीजन के 5 मैचों में अब तक 8 विकेट ले चुका है. 18 साल के नूर को गुजरात ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिया था. हार्दिक पंड्या ने उन्‍हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया, लेकिन जल्‍द ही वह टीम के मुख्‍य गेंदबाजों में शामिल हो गए. नूर अहमद ने लीग में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. इसमें उन्‍होंने संजू सैमसन का विकेट लिया. बाएं हाथ का गेंदबाज अब तक सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रहमानुल्लाह गुरबाज और रिंकू सिंह जैसे धाकड़ बल्‍लेबाजों का शिकार कर चुका है.

‘अब तू मुझे सिखाएगा’…विराट-गंभीर के बीच कैसे हुआ था शब्दों का महायुद्ध? जानें चश्‍मदीद की जुबानी!

नूर अहमद के निशाने पर अब विराट कोहली हैं. वह आईपीएल 2023 में किंग कोहली का विकेट लेना चाहते हैं. नूर अहमद ने एक प्रोग्राम में बताया कि जब संजू सैमसन के तौर पर उन्‍होंने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया तो उनके घर में गजब का माहौल था. उनके एक भाई ने तो विकेट मिलने के बाद जोश में आकर दरवाजा तोड़ दिया था. उसने जोर से दरवाजे को मुक्का मारा था. नूर ने जब भाई से पूछा कि ऐसा क्‍यों किया तो उसने कहा कि वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाया था.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Rcb, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*