1683034576 Virat Kohli Gautam Gambhir conflict

[ad_1]

हाइलाइट्स

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई थी गर्मागरम बहस.
गौतम गंभीर और विराट के बीच हुई बातों का हुआ खुलासा.

नई दिल्ली. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच (Virat Kohli vs Gautam Gambhir) 10 साल पहले हुआ क्लैश जगजाहिर है. उसके बाद भी दोनों प्लेयर्स के बीच मनमुटाव की चर्चाएं सामने आती रहीं हैं. लेकिन सोमवार को इस बात का संदेह खत्म हो गया कि दोनों प्लेयर्स के बीच अब कोई मनमुटाव नहीं है. आरसीबी की हार पर गंभीर ने क्राउंड को चुप कराने का इशारा किया, उसका बदला कोहली ने लखनऊ में स्लेज करके लिया. उसके बाद मैच के आखिर में दोनों प्लेयर्स के बीच गर्मा गरमी देखने को मिली.

इस बहस का केंद्र नवीन उल हक रहे. बहसबाजी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. लेकिन इस बात की किसी को खबर नहीं कि आखिर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच क्या बातचीत हुई. लेकिन अब चश्मदीदों के मुताबिक उनके बीच हुए शब्दों के महायुद्ध का खुलासा हो गया है. पीटीआई के चश्मदीदों ने बताया ‘वीडियो में आप सभी ने देखा कि कोहली और मेयर्स के बीच कुछ बातचीत हुई. उस दौरान मेयर्स ने कोहली से पूछा कि वह उनकी टीम और खिलाड़ियों को लगातार गाली क्यों दे रहे थे. जिसके बाद विराट ने उनसे ही सवाल खड़ा किया कि ‘वह उन्हें क्यों घूर रहे थे.’ फिर गौतम गंभीर आते हैं काइल मायर्स को विराट से दूर कर देते हैं ताकि मामला आगे न बढ़े.’

क्या थे गौतम गंभीर के सटीक शब्द?

GT vs DC: ईशांत शर्मा ने अंत में पलटी बाजी, हार्दिक का अर्धशतक गया बेकार, गुजरात के विजय रथ पर लगा ब्रेक

चश्मदीदों के मुताबिक गौतम गंभीर ने विराट कोहली की टिप्पणी महसूस करने के बाद कहा, ‘क्या बोल रहा है बोल.’ जिसके जवाब में विराट ने कहा, ‘मैंने आपको कुछ कहा ही नहीं आप क्यों घुस रहे हो.’ गौतम ने जवाब दिया, ‘तूने मेरे प्लेयर को बोला है मतलब मेरी फैमिली को गाली दिया है.’ विराट का जवाब, ‘फिर आप अपनी फैमिली का ख्याल रखें.’ अलग होने से पहले गंभीर का अंतिम जवाब था, ‘तो तू अब मुझे सिखाएगा’, जिसके बाद विराट कहते हैं ‘तो मुझे अब आपसे सीखना होगा.’

Tags: Gautam gambhir, IPL 2023, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *