[ad_1]
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को रविवार 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाया गया. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद इस बात की जानकारी दी. राजस्थान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव के साथ उतरी थी. बाहर किए जाने वाले खिलाड़ियों में अर्जुन का भी नाम शामिल था.
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इस इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू करने का मौका मिला. मुंबई इंडियंस की तरफ से 16 अप्रैल को उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहला आईपीएल मुकाबला खेला. पहला मैच खेलने के बाद से अर्जुन ने लगातार 4 मुकाबले खेले और अब कप्तान रोहित शर्मा ने उनको बाहर बिठाने का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में बाहर बैठने से पहले अर्जुन ने चार लगातार मुकाबले में टीम के लिए लगातार गेंदबाजी की और पहला ओवर डाला.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस में दो बदलाव की जानकारी दी. अर्जुन तेंदुलकर और जेसन बेहरनडॉफ को बाहर कर प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर और अर्शद खान को शामिल किया गया. अर्जुन ने कोलकाता के खिलाफ डेब्यू करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 1-1 विकेट चटकाए थे.
फिर से मिलेगा मौका
अर्जुन तेंदुलकर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया हो लेकिन सब्सीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी गई. इसका मतलब है कि मौका लगने पर मुंबई की बल्लेबाजी में उनको इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने का मौका दिया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun tendulkar, IPL 2023, Mumbai indians, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 20:25 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply