Cricket World Cup News
नई दिल्ली. कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में आंद्रे रसेल की आंधी के आगे पंजाब किंग्स की टीम पानी भरती हुई नजर आई. आंद्रे रसेल की 23 गेंदों पर 42 रन की पारी के बावजूद अंत में मैच फंसता दिखा. एक बार फिर केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने नैया पार लगाई. विशाल लक्ष्य के बावजूद पंजाब की टीम ने पांच विकेट से मैच गंवा दिया.
पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. अपनी पारी में शिखर ने नौ चौके और एक छक्का लगाया. महज दूसरे ही ओवर में प्रबसिमरन 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद आए नए बल्लेबाज भानुका राजपक्षे अपना खाता तक नहीं खोल पाए. नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आए लियाम लिविंगस्टन नौ गेंदों पर 15 रन बनाने के बाद वरुण चुक्रवर्ती की फिरकी के जाल में फंस गए.
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच शिखर धवन ने एक छोर संभाले रखा. 121 की स्ट्राइकरेट से रन बनाते हुए धवन मैच को अंत तक लेकर गए और फिर बड़े शॉट लगाए. इसी बीच जितेश शर्मा 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. सैम कर्रन चार और ऋषि धवन 11 गेंदों पर 19 रन पर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. अंत में शाहरुख खान ने आठ गेंदों पर 21 रन बनाए. हरप्रीत बरार ने नौ गेंदों पर 21 रन ठोक दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Andre Russell, Indian premier league, IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 23:26 IST
[ad_2]
Source link