Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
केकेआर ने हैदराबाद को आखिरी गेंद पर 5 रन से हराया
वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद के जबड़े से जीत छीनने में अहम भूमिका निभाने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) का कहना है कि आखिरी ओवर में उनकी दिल की धड़कन 200 को छू रही थी. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से पराजित कर दिया. मैच में रोमांच की पराकाष्ठा चरम पर थी. फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. इसके साथ ही केकेआर ने हैदराबाद से पिछली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs KKR) को जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 9 रन की जरूरत थी. केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने आखिरी ओवर वरुण चक्रवर्ती को दिया. स्ट्राइक पर अब्दुल समद थे. समद ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक भुवनेश्वर कुमार को दिया. भुवी ने दूसरी गेंद पर लेग बाई से एक रन दौड़ लिए. तीसरी गेंद पर समद आउट हो गए. चौथी गेंद पर मयंक मारकंडे रन नहीं ले सके. अब हैदराबाद को 2 गेंद पर 7 रन की दरकार थी. पांचवीं गेंद पर मारकंडे ने एक रन लेकर स्ट्राइक भुवनेश्वर कुमार को दी. वरुण ने आखिरी गेंद 107 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी जिसपर भुवी कोई रन नहीं दौड़ सके और हैदाराबाद 5 रन से मुकाबला गंवा बैठा.
यह भी पढ़ें:KL Rahul set to miss WTC Final: केएल राहुल नहीं तो कौन? WTC फाइनल में खेलना मुश्किल, बीसीसीआई ने साधी चुप्पी
‘पिछले साल मैं 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था’
जीत के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा, ‘ आखिरी ओवर में मेरे दिल की धड़कन 200 को छू रही थी. मैं चाहता था कि बैटर मैदान के लंबे हिस्से में हिट करें. गेंद काफी स्लिप कर रही थी. मेरा सबसे अच्छा दांव लॉन्ग साइड था और यही मेरी एकमात्र उम्मीद थी. मैंने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए थे. मार्करम ने मेरे उस ओवर में 2 चौके जड़े थे. पिछले साल मैं 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था. मैंने कई चीजें करने की कोशिश की. फिर लगा कि मुझे अपने रेवोल्यूशन पर काम करने की जरूरत है और मैंने उसपर काम किया.’
केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा
वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत से केकेआर ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. केकेआर की 10 मैचों में यह चौथी जीत है और वह 8 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है जबकि हैदराबाद के 9 मैचों में 6 अंक हैं और वह नौंवे नंबर पर विराजमान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, SRH vs KKR, Varun Chakravarthy
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 07:17 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply