Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर बाका खान जिलानी से है इमरान का ताल्लुक
रणजी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद जिलानी को टीम में मिली थी जगह
नई दिल्ली. बात है साल 1934 की. नार्दर्न इंडिया और सिंध के बीच क्रिकेट मैच से शुरुआत हुई थी मोहम्मद बाका खान जिलानी के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की. मैच में कुल 12 शिकार. पहली पारी में 37 रन देकर 7 और दूसरी पारी में 50 रन के बदले 5 बल्लेबाजों को मैदान से बाहर भेजा था. बाका खान जिलानी का ताल्लुक इमरान खान, माजिद खान और जावेद बुर्की जैसे क्रिकेटरों से भी है. दरअसल, जिलानी की शादी पूर्व क्रिकेटर जहांगीर खान की बहन से हुई थी. बंटवारे के बाद जहांगीर का परिवार पाकिस्तान में बस गया. मशहूर बल्लेबाज माजिद खान जहांगीर के बेटे थे, जबकि इमरान खान भतीजे. बल्लेबाज जावेद बुर्की माजिद और इमरान के चचेरे भाई थे.
बाका खान जिलानी की बात करें तो उन्होंने अपना धमाकेदार प्रदर्शन आगे भी जारी रखा. दक्षिण पंजाब के खिलाफ रणजी मैच में जिलानी ने 4 ओवर में 7 रन देकर हैट्रिक समेत 5 विकेट लिए. यह रणजी इतिहास की पहली हैट्रिक थी. दक्षिण पंजाब 22 रन पर ऑलआउट हुई, जो 2010-11 तक रणजी ट्रॉफी का न्यूनतम स्कोर था. सनसनीखेज प्रदर्शन ने जिलानी को भारतीय टीम में जगह दिलवाई. 1935-36 के इंग्लैंड टूर पर वह टीम इंडिया का हिस्सा थे. भारतीय टीम के कप्तान विजयनगर के महाराज कुमार उर्फ विज्जी थे. भारतीय क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा दौरा था, जिसे कभी कोई याद नहीं रखना चाहेगा.
दरअसल, इस टूर में बदमिजाज विज्जी ने लाला अमरनाथ को अनुशासनात्मक कारणों से वापस भारत भेज दिया था. सीके नायडू से भी उनका विवाद हो गया. इनके अलावा और भी कई तमाशे हुए. इन सब घटनाओं के पीछे बाका खान जिलानी का भी हाथ था. विज्जी के साथ मिलकर जिलानी ने ऐसी फूट डाली कि पूरी टीम ही बिखर गई. हालांकि, दौरे पर जिलानी का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा और इसके बाद उन्हें कभी टीम में वापसी का मौका नहीं मिला.
इमरान खान ने बोला झूठ, नहीं पसीजा था दिल, जानिए कैसे दुनिया के सामने आई सीक्रेट बेटी?
बालकनी से गिरकर हो गई थी मौत
टीम इंडिया से बाहर हुए बाका खान जिलानी का पूरा विश्वास ही डिग गया था. वह फर्स्ट क्लास मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इस बीच वह कई बीमारियों से भी घिर गए. उनके साथी खिलाड़ी कोटा रामास्वामी ने जिलानी की उन दिनों की बीमारी की स्थिति के बारे में लिखा, बाका खान को हाई ब्लड प्रेशर और नींद में चलने की बीमारी थी. उन्हें मिर्गी भी आती थी. गुस्सा तो जैसे उनकी नाक पर रहता. कोई नहीं बता सकता था कि वह कब सामान्य हैं और कब एकदम से बेकाबू हो जाएंगे.
इमरान खान ने खोला निजी जिंदगी का राज, बीवी रह गई अवाक, चंद महीने ही चली थी शादी
मिर्गी का दौरा या आत्महत्या जो भी वजह रही हो, बाका खान जिलानी 1941 में घर की बालकनी से गिरे और उनकी मौत हो गई. बता दें कि इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. यह कार्रवाई अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट स्कैम केस में की गई है. कोर्ट ने बुधवार को पूर्व पीएम को आठ दिन की रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात बेकाबू हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Imran khan, Imran Khan Arrest, Pakistan, Team india
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 19:49 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply