Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
इशांत शर्मा ने लियाम लिविंगस्टोन को किया क्लीन बोल्ड
दिल्ली के खिलाफ महज चार रन बना सके लिविंगस्टोन
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 59वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के शुरूआती ओवरों में दिल्ली के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का जादू देखने को मिला है. उन्होंने अपनी टीम के लिए खबर लिखे जाने तक दो ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच उन्होंने 7.50 की इकोनॉमी से 15 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं.
इशांत शर्मा ने लियाम लिविंगस्टोन को किया बोल्ड:
पंजाब किंग्स के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को बोल्ड करते हुए इशांत शर्मा ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, दिल्ली के लिए पांचवां ओवर इशांत डाल रहे थे. वहीं उनके सामने बल्लेबाजी के लिए लियाम लिविंगस्टोन तैयार थे. लिविंगस्टोन ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वो इसमें पूरी तरह से चूक गए. हाल यह रहा कि उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा.
TIMBER!
Ishant Sharma at his very best 🔥🔥@ImIshant continues to shine on his special occasion 💪🏻#TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/CaKCkuvsJU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Ishant Sharma, Liam Livingstone
FIRST PUBLISHED : May 13, 2023, 21:06 IST
[ad_2]
Source link