[ad_1]
हाइलाइट्स
कुछ खिलाड़ियों के लिए उम्र नहीं रखती है मायने
आईपीएल 2023 में भी पहले की तरह दिखा रहे हैं दमखम
नई दिल्ली. जेसन रॉय ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ऐसी ताबड़तोड़ शुरुआत दी कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले 4 मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला तोड़ दिया. रॉय ने 29 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के ठोक 56 रन कूट दिए. इस दौरान 32 साल के जेसन रॉय का स्ट्राइक रेट 193.10 रहा. इसी मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस भी मैदान में थे. 38 साल के फाफ पसलियों की चोट के बावजूद आईपीएल के मौजूदा सीजन के 8 मैचों में 5 अर्धशतकों के साथ 422 रन ठोक चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 168 के करीब है.
अगर आपको 38 की उम्र ज्यादा नहीं लगती तो कैप्टन कूल की बात कर लेते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी 41 साल के हैं. सीएसके को 4 बार चैंपियन बना चुके माही ने इस सीजन में रन तो ज्यादा नहीं बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 196 से अधिक है. धोनी की विकेटों के बीच दौड़ तमाम युवाओं को हांफने पर मजबूर कर सकती है. अपने मिस्टर चीकू यानी विराट कोहली भी 34 साल के हो चुके हैं. विराट ने आईपीएल 2023 के 8 मुकाबलों में 142.31 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं. वो लीग में अब तक 5 हाफ सेंचुरी ठोक चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर ने खुद को 50 साल का मानने से किया इनकार, कहा- मैं तो केवल 25 का, अगले 25 तो…
पहले भी कर चुके हैं कमाल
आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीन तांबे रहे. उन्होंने 41 की उम्र में लीग में गेंदबाजी की. करिश्माई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भी लंबे वक्त तक बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर नचाया. 2019 में जब उन्होंने आईपीएल को अलविदा कहा तब उनकी उम्र 42 साल थी.
बूढ़ा बताकर उड़ाया मजाक तो बल्ले से मचाया ऐसा कोहराम, बन गया पूरे पाकिस्तान का चाचा
इस कड़ी में सबसे अहम नाम है क्रिस गेल का. पूर्व विस्फोटक बैटर ने 41 की उम्र में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल था. लीग में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने समेत कई रिकॉर्ड आज भी क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं. वैसे, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी होने का तमगा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग के पास है. वह 45 की उम्र तक लीग में शामिल रहे. साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर विकेट लेने के बाद जिस जोश के साथ मैदान का चक्कर मारते थे, वैसा करना बहुतों के बस की बात नहीं है. इमरान ताहिर ने भी 42 की उम्र तक आईपीएल में हिस्सा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Faf du Plessis, IPL 2023, Jason Roy, Ms dhoni, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 18:27 IST
[ad_2]
Source link