rituraj and devon 2

Cricket World Cup News

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के एक और सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ का सफर तय किया है. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ऐसा तूफानी खेल दिखाया जिसने मैच एकतरफा बना दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे की तूफानी फिफ्टी के दम पर 3 विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जीत के लक्ष्य के आगे दिल्ली की टीम बेबस और लाचार नजर आई.

चेन्नई के तूफानी ओपनर्स का कहर

करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए मिलकर 141 रन जोड़ डाले. दोनों ही बैटर शतक बनाने से भले ही चूके लेकिन जबदरस्त पारी खेल डाली. 7 छक्के और 3 चौके के दम पर 79 रन की पारी ऋतुराज ने खेली जबकि 11 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 87 रन की कॉनवे ने बना डाले.

दिल्ली की टीम 224 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी और उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं कर पाई. पिछले मैच के हीरो पृथ्वी शॉ सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे और फिल साल्ट भी महज 3 रन ही बना पाए. आतिशी पारी खेल पंजाब का काम बिगाड़ने वाले राइली रूसो को भी दीपक चाहर ने चलता कर दिया. दो लगातार गेंद पर दो विकेट लेकर दिल्ली को इस गेंदबाज ने बैकफुट पर धकेल दिया.

वार्नर अकेले करते रहे संघर्ष

चेन्नई सुपर किंग्स के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने संघर्षपूर्ण पारी खेली. 58 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से कप्तान ने 86 रन की पारी खेली.

Tags: IPL 2023

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *