Home » Cricket » ऋषभ पंत आखिर क्यों हुए दुखी? लिखा- हमारे घर… इंटरनेशनल क्रिकेटरों का है मामला

ऋषभ पंत आखिर क्यों हुए दुखी? लिखा- हमारे घर… इंटरनेशनल क्रिकेटरों का है मामला

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अभी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. पिछले साल उनका भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था. इस कारण वे इस साल यानी 2023 में मैदान में नहीं उतर सकेंगे. यह टीम इंडिया के लिए भी बड़े झटके की तरह है. पंत के घुटनों का पिछले दिनों ऑपरेशन हुआ. उन्होंने एनसीए में रिहैब भी शुरू कर दिया है. इस बीच पंत को मिले झटके ने उन्हें परेशान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इस बात का जिक्र किया है. मामला उनकी एकेडमी से जुड़ा किया है. उसे कॉलेज से बाहर किए जाने का नोटिस मिला है. यहां से एक दर्जन से अधिक इंटरनेशनल क्रिकेटर निकल चुके हैं. इसमें शिखर धवन से लेकर आशीष नेहरा तक शामिल हैं.

ऋषभ पंत मूलत: उत्तराखंड के हैं. लेकिन उन्होंने दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब से ही खेल की बारिकी सीखी. कोच तारक सिन्हा ने एकेडमी से टीम इंडिया को कई बड़े खिलाड़ी दिए. अब इस एकेडमी को वेंकटेश्वर कॉलेज से हटाया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा नोटिस जारी कर दिया है. इससे पंत काफी दुखी हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे क्लब का इस तरह का हाल देखना काफी दुखद है, जहां से कई सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर निकले. उसी सोनेट क्लब को बाहर किया जाना निराशाजनक है. इस क्लब ने मेरे जैसे कई खिलाड़ियों को तैयार किया है. ये हम सभी के लिए एक घर की तरह है.

rishabh pant

हमेशा नियमों का किया है पालन
ऋषभ पंत ने आगे लिखा कि हमने हमेशा कॉलेज के बनाए नियमों का पालन किया है. मैं वेंकटेश्वर कॉलेज की गवर्निंग बॉडीज से इस फैसने पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूं, क्योंकि सोनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है, यह एक विरासत संस्थान की तरह है और कई उभरते क्रिकेटरों के लिए एक घर है. अब देखना होगा कि कॉलेज इस पर आगे क्या निर्णय लेता है.

aakash

MI को जीत दिलाने वाला जूनियर ‘पोलार्ड’, वानखेड़े में छक्कों से करता है बात, पाकिस्तान में मचा चुका है कोहराम

मालूम हो कि एकेडमी से संजीव शर्मा, आकाश चोपड़ा, रणधीर सिंह, रमन लांबा, मनोज प्रभाकर, अजय शर्मा, अंजुम चोपड़ा, सुरेंद्र खन्ना और अतुल वासन जैसे बड़े क्रिकेटर निकले हैं. वहीं आकाश चोपड़ा ने लिखा कि यह एक हमारे लिए करारे झटके की तरह है. सोननेट क्लब एक ऐसी संस्था है, जिसने दशकों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा में बड़ा काम किया और एक दर्जन से अधिक इंटरनेशनल क्रिकेटर दिए. इतना ही नहीं यहां से कई फर्स्ट क्लास क्रिकेटर भी निकले. मैं दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से अनुरोध करता हूं कि वे हमें निकालने के अपने फैसले पर फिर से विचार करें.

Tags: Rishabh Pant, Team india

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*