[ad_1]
हाइलाइट्स
दिसंबर 2022 में पंत कार हादसे का शिकार हो गए.
ऋषभ पंत ने इंस्टा स्टोरी के जरिए फैंस को दिया मैसेज.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी आतिशी बैटिंग के अंदाज से विरोधी टीमों में अपना खौफ बना लिया था. लेकिन करियर के अहम मोड़ पर पंत एक भयावह कार हादसे का शिकार हो गए. यह घटना आईपीएल से पहले दिसंबर महीने की है, जब पंत अपनी मां से मिलने रुढ़की जा रहे थे. गंभीर चोटों के कारण स्टार बैटर लंबे समय के लिए टीम इंडिया से दूर हो चुके हैं. हालांकि, समय-समय पर ऋषभ पंत अपनी हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस को देते रहते हैं.
ऋषभ पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं. हाल ही में वह अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट के लिए मैदान में भी नजर आए थे. जिसमें पंत काफी हद तक ठीक नजर आए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान पंत टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में उनकी मौजूदगी पर अभी संशय बना हुआ है. पिछले महीने युवा बल्लेबाज ने एक स्वीमिंग पूल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उनकी चोट के निशान साफ देखे जा सकते थे. वहीं, अब उन्होंने जल्द रिकवरी के लिए जिम जाना शुरू कर दिया है. उन्होंने जिम की फोटो के साथ एक मैसेज भी फैंस के लिए छोड़ा है. पंत ने लिखा, ‘खेल एक खिलाड़ी के चरित्र को बनाता ही नहीं बल्कि सामने लाता है.’
इंजरी से जूझ रही टीम इंडिया
VIDEO : मुंबई इंडियंस की जीत के बाद SKY से बोले ईशान किशन, ‘मेरा हो गया, अब आप बताइए’
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में करारी शिकस्त दी थी. दोनों टीमें अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक-दूसरे को टक्कर देंगी. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया इंजरी से जूझ रही है. फाइनल में 3 अहम खिलाड़ियों की कमी भारत को खलेगी. जिसमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर बैक इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके बाद उसकी सर्जरी के बाद वह टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, IPL 2023, Rishabh Pant, WTC Final
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 17:35 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply