harry tector AFP C

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. क्रिकेट में किसी बल्‍लेबाज का शतक बनाना पूरी टीम के लिए खुशी का अवसर होता है. टीम यदि इस मैच में जीत हासिल करे तो यह खुशी कई गुना बढ़ जाती है, लेकिन एक बल्‍लेबाज ऐसा भी है जिसके वनडे मैच में शतक बनाने पर टीम को खुशी नहीं होती बल्कि आशंकित हो उठती है. यह खिलाड़ी हैं आयरलैंड हैरी टेक्‍टर. वनडे मैच में उनके शतक बनाने पर टीम के खुश नहीं होने की भी खास वजह है. दरअसल, टेक्‍टर ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक चार शतक (सभी वनडे में) बनाए हैं और इन सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में साथी खिलाड़ि‍यों को लगने लगा है कि टेक्‍टर जिस मैच में शतक बनाते हैं, वह आयरलैंड टीम (Ireland Team) के लिए अशुभ परिणाम लाता हैं.

23 वर्ष के बेहतरीन बल्‍लेबाज टेक्‍टर ने अब तक वनडे इंटरनेशनल में चार शतक लगाए हैं, इसमें से दो न्‍यूजीलैंड और एक-एक बांग्‍लादेश व जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ है. संयोग देखिए, इन चारों मैचों में आयरलैंड के हिस्‍से में हार आई है.

टेक्‍टर का पहला शतक : एक विकेट से हारा आयरलैंड

बात टेक्‍टर के शतकों की. दाएं हाथ के इस बल्‍लेबाज ने वनडे अपना पहला शतक 10 जुलाई 2022 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ डबलिन में बनाया. मैच में टेक्‍टर के शतक (113 रन, 117 गेंद, 14 चौक, तीन छक्‍के) की मदद से आयरलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 300 रन का विशाल स्‍कोर बनाया लेकिन न्‍यूजीलैंड ने इसे भी 9 विकेट खोकर हासिल कर दिया. किवी टीम के लिए इस मैच में माइकल ब्रेसवेल ने 82 गेंदों पर 10 चौकों और सात छक्‍कों की मदद से नाबाद 127 रन बनाए.

टेक्‍टर का दूसरा शतक : 1 रन से हारा आयरलैंड
15 जुलाई 2022 के मैच में भी ऐसा ही हुआ. सीरीज के इस तीसरे मैच में न्‍यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल के 115 रनों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 360 रन का विशाल स्‍कोर बनाया.जवाब में पॉल स्‍टर्लिंग के 120 और टेक्‍टर के 108 रनों के सहारे आयरलैंड की टीम ने लक्ष्‍य का बहादुरी से पीछा किया लेकिन उसके कदम 9 विकेट पर 359 रन तक जाकर रुक गए. मैच में आयरलैंड को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.

टेक्‍टर का तीसरा शतक : बारिश के कारण हारी टीम
18 जनवरी 2022 को आयरलैंड को जिम्‍बाबवे के खिलाफ 3 विकेट की हार का सामना करना पड़ा. मैच में आयरलैंड ने एंडी बालबिर्नी के 121 और टेक्‍टर के 101 रनों के सहारे 50 ओवर में 288 रन बनाए. यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और जिम्‍बाब्‍वे को 37 ओवर में 214 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला जिसे टीम ने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.

टेक्‍टर का चौथा शतक : 316 रन भी डिफेंड नहीं कर पाई टीम
12 मई 2023 को बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे में टेक्‍टर ने 140 रन की पारी खेली लेकिन फिर उनकी टीम को हार मिली. चेम्‍सफील्‍ड में हुए इस मैच में आयरलैंड ने टेक्‍टर के 140 रनों की मदद से 45 ओवर्स में 6 विकेट पर 316 रन का स्‍कोर बनाया. जवाब में नजमुल हुसैन शंतो के 117 और तौहिद के 68 रनों की मदद से बांग्‍लादेश ने 44.3 ओवर में 7 विकेट पर 320 रन बनाते हुए मैच तीन विकेट से जीत लिया.

वनडे रैकिंग में हाल ही में विराट को पीछे छोड़ा
टेक्टर का नाम हाल ही में उस समय सुर्खियों में आया जब उन्‍होंने ताजा आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ते हुए सातवां स्‍थान हासिल किया हैं.सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. 23 साल के हैरी टेक्टर भारतीय स्टार बैटर विराट कोहली की जगह 7वें स्थान पर हैं.विराट अब 8वें स्थान पर खिसक गए हैं.

Tags: Cricket, Cricket news

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *