[ad_1]
हाइलाइट्स
लखनऊ ने पंजाब को 56 रन से हराया
प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर पहुंची टीम
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने शुक्रवार को अपने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. उनका यह दांव गलत साबित हुआ और लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर 257 रन टांग दिए. ये आईपीएल के मौजूदा सीजन का यह सबसे बड़ा स्कोर है. लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले पहाड़ सरीखे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने बड़े स्कोर के दबाव को दरकिनार कर 201 रन बना दिए. हालांकि, टीम को हार का सामना करना पड़ा. इससे कप्तान शिखर धवन काफी निराश दिखे.
शिखर धवन ने कहा, “हमने बहुत अधिक रन दिए जिसकी कीमत चुकानी पड़ी. हम एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहे थे, इसलिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला था.”
धवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम में एक अतिक्ति गेंदबाज को शामिल करने की रणनीति विफल रही. वहीं, केएल राहुल ने एक अतिरिक्त स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. मैंने कुछ बदलने की कोशिश की जो काम नहीं आया. यह मेरे लिए निजी तौर पर एक सबक है. धवन ने कहा, इंपैक्ट प्लेयर का नियम कभी काम आता है कभी नहीं, लेकिन यही है जो है. यह हमारे लिए अच्छी सीख थी और हम मजबूत वापसी करेंगे.
प्लेऑफ की राह नहीं रही आसान
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने लगातार 2 मैच जीतकर शानदार शुरुआत की, लेकिन अगले दो मैच में टीम जीत की लय बरकरार नहीं रख पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा. शिखर धवन की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 में जीत मिली, जबकि इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. प्वाइंट टेबल में टीम छठे नंबर पर है. पंजाब ने इस सीजन मोहाली में खेले गए अपने सारे मैच गंवाए हैं.पंजाब का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से 30 अप्रैल को होगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए शिखर धवन की टीम को बाकी के बचे मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Lucknow Super Giants, Punjab Kings, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 10:39 IST
[ad_2]
Source link