Cricket World Cup News
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने यूं तो जीत के लिए एक बड़ा स्कोर दिया था लेकिन सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने विराट कोहली की टीम को जीत से दूर रखा. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई ने 16.3 ओवरों में ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2023 में कमेंट्री कर रहा एक ऑलराउंडर भी इस मैच के दौरान मैदान पर बैटिंग करने के लिए उतरा. हम बात कर रहे हैं. केदार जाधव की.
केदार जाधव को आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. जिसके बाद वो कमेंट्री पैनल से जुड़ गए. वो आईपीएल में कमेंट्री कर रहे थे. इसी बीच उन्हें आरसीबी के कोच संजय बांगर का फोन आया. अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2021 में खेलने वाले जाधव जिसके बाद उन्हें डेविड विली के स्थान पर बैंगलोर की टीम में मौका दिया गया.
जाधव यूं तो मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान इस सीजन अपने दूसरे मैच में मैदान पर उतरे थे लेकिन यह पहला मौका था जब उन्हें बैटिंग का मौका मिला. मैच के दौरान इस बैटर कुछ खास कमाल करने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से नाबाद 12 रन बनाए. आरसीबी को उनसे डेथ ओवर्स के दौरान तेजी से चौके छक्के लगाने वाले रोल की उम्मीद थी लेकिन वो इसमें विफल रहे. हालांकि दो साल बाद उनका यह पहला आईपीएल मैच है. ऐसे में एक मैच के आधार पर उनकी काबिलियत का मूल्यांकन केवल एक पारी के आधार पर नहीं किया जा सकता. बैंगलोर की टीम ने मैच के दौरान उनसे गेंदबाजी नहीं कराई.
एक फोन ने बदल दी किस्मत…
आरसीबी की टीम में चुने जाने पर केदार जाधव ने कहा था, “संजय भाई ने मुझे कॉल किया और पूछा कि तुम इस वक्त क्या कर रहे हो. मैंने उन्हें कहा कि मैं कमेंट्री कर रहा हूं. फिर उन्होंने पूछा कि आप प्रैक्टिस कर रहे हो या नहीं. मैंने कहा कि सप्ताह में दो दिन मैं प्रैक्टिस करता हूं. होटल में जिम भी कर रहा हूं. उसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि कुछ वक्त दो मैं तुम्हें कॉल बैक करता हूं. जिसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि हम चाहते हैं कि आप आरसीबी के लिए खेलें.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Kedar jadhav, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 14:21 IST
[ad_2]
Source link