abdul samad ms dhoni

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

हैदराबाद ने रोमांचक मैच में राजस्‍थान को 4 विकेट से हराया
एसआरएच के बैटर ने आखिरी बॉल पर जड़ा छक्‍का

नई दिल्‍ली. साल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जम्मू-कश्मीर के नौजवान खिलाड़ी पर दांव लगाया. उस सीजन में मजबूत कद काठी के इस बैटर ने जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबाडा, पैट कमिंस जैसे बॉलर्स की गेंदों पर छक्‍के जड़े. आईपीएल के बीते चार सीजन में इस खिलाड़ी ने रह-रहकर ये तो साबित किया कि उसमें गेंदबाजों की कुटाई करने का भरपूर दम है, लेकिन वह लगातार परफॉर्म करने में नाकाम रहा. बावजूद इसके, हैदराबाद ने इस खिलाड़ी पर भरोसा बनाए रखा. आईपीएल 2023 के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च कर रिटेन भी कर लिया. आखिर में रविवार रात इस बैटर ने सारा हिसाब-किताब बराबर कर दिया.

बात हो रही है सनराइजर्स हैदराबाद के अब्‍दुल समद की, जिन्‍होंने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ अपनी टीम को करिश्‍माई जीत दिलाई. 21 साल के समद ने मार्को येनसन के साथ मिलकर आखिरी ओवर में 19 रन कूट डाले. मैच की अंतिम गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन चाहिए थे. समद ने संदीप शर्मा की गेंद पर छक्का मार कर बेपटरी हो रहे हैदराबाद के सफर को फिर से ट्रैक पर ला दिया. सोशल मीडिया पर कुछ लोग मैच फिनिश करने के मामले में समद को धोनी से बेहतर बता रहे हैं.

दरअसल, राजस्‍थान के खिलाफ मुकाबले में चेन्‍नई को आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे. लेकिन संदीप शर्मा की गेंद पर धोनी छक्‍का नहीं मार सके. नतीजतन, सीएसके को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कृष्णम्माचारी श्रीकांत के मुताबिक, धोनी नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले संदीप शर्मा के खिलाफ मैच फ‍िनिश नहीं कर पाए. अब्दुल समद ने संदीप के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मैच खत्‍म किया. धोनी बहुत ही ज्यादा ओवरेटेड फिनिशर हैं.

पाकिस्‍तान ने चली गंदी चाल, टीम इंडिया का बैटर बना अनजान, कर दिया था पिच पर गेंदबाजों का जीना हराम

पांच मैच के बाद दिखाया कमाल
कुछ खिलाड़ी हर मैच में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, लेकिन मुश्किल वक्‍त पर वह जरूर कमाल कर जाते हैं. ऐसा ही अब्‍दुल समद के साथ है. समद ने राजस्‍थान के खिलाफ मैच से पहले आईपीएल के मौजूदा सीजन में 5 मुकाबले खेले थे. इसमें, उन्‍होंने 128 के स्ट्राइक रेट से कुल 111 रन बनाए. लीग के चार सीजन के कुल 31 मैच में जम्‍मू-कश्‍मीर के बैटर ने 137 स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं. ये आंकड़े अब्‍दुल समद की टैलेंट के मुताबिक नहीं हैं, जिसे सनराइर्ज हैदराबाद की टीम बेहतर तरीके से समझती है.

48 घंटे के भीतर पाकिस्तान का घमंड चकनाचूर… कीवियो ने मेजबानों के मंसूबे पर फेरा पानी, कंगारू फिर नंबर वन

पठान की पड़ी थी नजर
अब्दुल समद जम्मू-कश्मीर के कलाकोट के एक बेहद मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं. उनके पिता मोहम्मद फारुख फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक होने के साथ ही क्रिकेट और वॉलीबॉल के अच्‍छे खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे में समद को घर में खेल का अच्‍छा माहौल मिला. 2018 में जब टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान जम्मू-कश्मीर टीम के मेंटर बने तो ट्रायल के दौरान उनकी नजर अब्दुल समद पर पड़ी. इरफान देखते ही समझ गए थे कि ये लंबी रेस का घोड़ा है, क्‍योंकि अब्दुल समद बेहद आसानी से गेंद को हिट कर रहे थे और लंबे लंबे छक्के मार रहे थे. 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने समद को अपनी टीम में शामिल कर लिया था.

Tags: IPL 2023, Ms dhoni, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *