Nathan Lyon new

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत 16 जून से होगी
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की भारत से होगी भिड़ंत

नई दिल्‍ली. इंग्‍लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित पांच टेस्‍ट मैचों की एशेज सीरीज में अभी एक महीना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही जंग ‘छिड़’ गई है. इसकी वजह बनी है ऑस्ट्रेलिया के दिग्‍गज स्पिनर की भविष्‍यावाणी, जिसे सुनकर इंग्‍लैंड की टीम और फैंस का भड़कना तय है. एशेज सीरीज 2023 की शुरुआत 16 जून से बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगी. इसके पहले कंगारू वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की चुनौती का सामना करेंगे. ये महामुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने एशेज 2023 को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी करते हुए इंग्‍लैंड के खिलाफ जुबानी जंग की शुरुआत कर दी है. ऑफ स्पिनर का दावा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 5-0 से मात देगी. लियोन ने कहा कि उनकी भविष्यवाणी के सही साबित होने की सौ फीसदी संभावना है. नाथन लियोन मरहूम शेन वार्न के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे कामयाब स्पिनर है. वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने की उपलब्धि से महज 18 विकेट दूर हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में लियोन इस मील के पत्‍थर को हासिल कर सकते हैं.

‘इंग्‍लैंड के फैंस को चुप करा देंगे’
नाथन लियोन ने ‘द एज’ से कहा, मुझे शतप्रतिशत विश्वास है कि हम आगामी एशेज सीरीज 5-0 से जीत सकते हैं. मैं कभी भी किसी मैच में यह सोचकर मैदान में नहीं उतरा कि हम अच्छा मुकाबला नहीं कर पाएंगे या मैच जीत नहीं पाएंगे. मुझे पता है कि आप लोगों के लिए यह एक हेडलाइन है, लेकिन मेरी राय में, मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए जो भी मैच खेलता हूं, उसे जीतने के इरादे से मैदान में जाता हूं. मैं इसी यकीन के साथ इंग्लैंड जा रहा हूं.

एशेज से पहले इंग्लैंड की बढ़ी मुसीबत… मैच विनर खिलाड़ी बाहर, आईपीएल में फ्रेंचाइजी को लगा चुका है चूना

विराट के बॉलर पर भड़का गंभीर का जिगरी, नेट पर हो गया था आगबबूला, कहा-कुछ और आता है या सिर्फ…

ऑफ स्पिनर ने कहा, मुझे लगता है कि पिछले 24 महीनों में हमने जो प्रदर्शन किया है, उस पर हमारी टीम को यकीनन गर्व होना चाहिए. यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है. नाथन लियोन ने आगे कहा, मुझे पता है कि मेरी भविष्यवाणी इंग्लैंड के बहुत सारे प्रशंसकों का मूड खराब कर देगी. यह भी पता है कि मुझे काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने वाली है, जो बिल्कुल ठीक है. लियोन ने कहा, मुझे उम्मीद है कि सारी टिकटें बिक जाएंगी और सीरीज के दौरान बहुत अधिक भीड़ होगी. हम इंग्लैंड में सबसे बेहतर चीज यह कर सकते हैं कि वहां जाकर अच्छा प्रदर्शन करें और इंग्लिश फैंस को चुप करा दें.

Tags: Ashes Series, AUS vs ENG, IND vs AUS, Nathan Lyon, WTC Final

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *