Cricket World Cup News
नई दिल्ली. टी20 इंटरनेशनल (T20I) में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस देश के नाम पर है, इसके जवाब में ज्यादातर लोगों के दिमाग में ऑस्ट्रेलिया, भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड या फिर श्रीलंका जैसी टीमों का ही नाम आएगा.हालांकि यह सच नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अफगानिस्तान (Afghanistan) और चेक रिपब्लिक की टीम के नाम पर है, इन दोनों ही टीमों ने टी20 मैच में 278 रन का स्कोर बनाया था.
जहां अफगानिस्तान ने फरवरी 2019 में भारत के देहरादून शहर में आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे, वहीं चेक गणराज्य (Czech Republic) ने अगस्त 2019 में तुर्की के खिलाफ लफोव काउंटी में यह स्कोर बनाया था. इन मुकाबलों में अफगानिस्तान और चेक गणराज्य के एक-एक बल्लेबाज ने शतक जमाया था.
अफगानिस्तान के जाजई ने 62 गेंदों पर ठोके थे 162 रन
आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए दूसरे टी20I में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए थे. अफगानिस्तान की ओर से इस मैच में ओपनर हजरतुल्लाह जाजई (Hazratullah Zazai)ने उस्मान गनी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 236 रन की साझेदारी कर डाली थी. जाजई ने अपनी नाबाद 162 रन की पारी में 62 गेंदों का सामना करके 11 चौके और 16 छक्के लगाए थे जबकि उस्मान ने अपने 73 रनों के लिए 48 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और तीन छक्के जड़े थे. जाजई ने अपने 162 रनों में 140 तो चौकों और छक्कों से ही बना डाले थे और उनका स्ट्राइक रेट 261.29 का था.
राशिद खान को हासिल हुए थे चार विकेट
अफगानिस्तान के इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन ही बना सकी थी और 84 रन से मैच हार गई थी. आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 91 और केविन ओब्रायनने 37 रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की थी लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद टीम के कदम 194 रन तक जाकर रुक गए थे. अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में 25 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे.
चेक गणराज्य के समक्ष तुर्की ने किया था आसान समर्पण
दूसरी ओर, तुर्की के मैच में पहले बैटिंग करते हुए चेक गणराज्य ने 20ओवरों में 4 विकेट पर 278 रन बनाए थे. टीम के ओर से सुदेश विक्रमसेकरा ने सर्वाधिक 104 (36 गेंद, आठ चौके और 10 छक्के) बनाए थे जबकि सुमित पोखरियाल ने 79 और हनी गोरी ने 32 रनों का योगदान दिया था.जवाब में तुर्की ने विपक्षी टीम के आगे आसान समपर्ण कर दिया था. पूरी टीम 8.3 ओवर में 21 रन पर ढेर हो गई थी. टीम के 8 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए थे.12 रन बनाने वाले मेहमत सर्ट टॉप स्कोरर रहे थे. चेक गणराज्य के हनी गोरी और समीरा वाथग्गे नपे तीन-तीन विकेट हासिल किए थे जबकि सुदेश विक्रमसेकरा को दो विकेट मिले थे.
.
Tags: Afghanistan, Afghanistan Cricket, Cricket, Czech republic, Hazratullah Zazai, Rashid khan
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 07:56 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply