[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल-2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)के बीच तकरार इस समय क्रिकेट बिरादरी में चर्चा में है. मैदान पर जिस तरह ये दोनों दिग्गज आक्रामक मुद्रा में बहस करते दिखे, उसने ‘जेंटलमैन गेम’ कहे जाने वाले क्रिकेट की छवि पर दाग लगाया है. टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में गलती किसकी है, गंभीर की, विराट कोहली की या नवीन उल हक की है, जिसने विराट को उकसाया या विराट ने नवीन को कुछ कहा, लेकिन जो तस्वीर बनी है, यह क्रिकेट के लिए वह सही नहीं है.
एक ट्वीट के जरिये मामले में राय रखते हुए भज्जी ने कहा कि आज विराट को देखिए, उनका बहुत बड़ा कद है. आपको किसी के साथ भिड़ना ही नहीं चाहिए. यादें अच्छी बनानी चाहिए. बहरहाल जो हो गया, उसे भूल जाइए और प्यार की झप्पी डालिए.
उन्होंने कहा, ”2008 में आईपीएल के दौरान मेरा श्रीसंत से जो विवाद हुआ था, उसे लेकर मैं अभी भी शर्मिंदगी महसूस करता हूं.” बता दें कि अपने क्रिकेट के दिनों में हरभजन सिंह खुद कई विवादों में उलझ चुके हैं. नजर डालते हैं, हरभजन से जुड़े खास विवादों पर..
साइमंड्स के साथ मंकीगेट कांड
मंकीगेट विवाद ने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया था और इसके चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट संबंध बिगड़ने की नौबत आ गई थी. 2008 में ऑस्ट्रेलिया के टूर में एक टेस्ट मैच के दौरान कंगारू क्रिकेटर एंड्यू साइमंड्स ने हरभजन पर उनके खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. ऑस्ट्रेलियिाई क्रिकेट का आरोप था कि भज्जी ने उन्हें ‘मंकी’ कहा. मामले में कार्रवाई करते हुए हरभजन पर मैच प्रतिबंध और जुर्माना भी लगाया गया. मंकीगेट विवाद ने भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के रिश्ते बेहद खराब कर दिए थे. बाद में सचिन तेंदुलकर की गवाही के बाद हरभजन पर से प्रतिबंध हटा दिया गया था.
श्रीसंत के साथ ‘थप्पड़ विवाद’
आईपीएल 2008 के दौरान हरभजन सिंह मैदान पर ही आपा खो बैठे थे और उन्होंने टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ी एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. आईपीएल के इस सीजन में हरभजन मुंबई इंडियंस और श्रीसंत पंजाब सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे थे. माना जाता है कि श्रीसंत की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ कथित टिप्पणी से हरभजन आपा खो बैठे थे. मामले में उन्हें सीजन के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया था और मैच फीस भी काटी गई थी.
अंबाती रायडू के साथ कथित बदसलूकी
आईपीएल-9 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए हरभजन सिंह ने कथित तौर पर टीम के अपने साथी अंबाती रायडू से अपशब्द कहे थे. यह विवाद उस समय हुआ जब भज्जी की एक गेंद पर रायडू चौका नहीं रोक पाए. इस पर गुस्साए भज्जी ने आक्रामक अंदाज में कोई बात कही, जिस पर रायडू भी भड़क गए. ओवर के बाद हरभजन ने सुलह की कोशिश भी की थी, लेकिन रायडू उन्हें इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गए थे.
Ball of the IPL 2023: ईशांत शर्मा की नकल बॉल ने उखाड़ा स्टम्प, दिग्गज बोले- कभी नहीं देखी ऐसी गेंद
अनुशासनहीनता के कारण NCA से निकाला गया था
हरभजन सिंह को उनकी प्रतिभा के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु में कोचिंग के लिए चुना गया था. अकादमी में दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी में खेल की बारीकियां सिखाई जाती हैं, लेकिन अनुशासनहीनता के कारण भज्जी को इस अकादमी से बाहर कर दिया गया था. माना जाता है कि अकादमी के नियमों को न मानने और अपनी मनमर्जी चलाने के लिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, Harbhajan singh, IPL 2023, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 16:06 IST
[ad_2]
Source link