Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
कनाडा जाना चाहता था पंजाब किंग्स का तेज गेंदबाज
आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ मचाई तबाही
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 59वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने बेहतरीन जीत दर्ज की. युवा बैटर प्रभसिमरन सिंह ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. यह आईपीएल में उनका पहला शतक था. वहीं एक अन्य खिलाड़ी द्वारा बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. उन्होंने 4 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स की हालत पस्त कर दी.
हम बात कर रहें हरप्रीत बराड़ की. हरप्रीत ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 4 विकेट लिए. आपको बता दें कि हरप्रीत नई शुरुआत करने के लिए कनाडा जाना चाहते थे. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. बचपन से ही हरप्रीत को क्रिकेट से काफी लगाव रहा है. पंजाब किंग्स की ओर से खेलने से पहले हरप्रीत ने कई छोटे टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इस दौरान क्रिकेटर गुरकीरत सिंह मान ने हरप्रीत का टैलेंट देखा और उनकी मदद की थी.
रिंकू सिंह या तिलक वर्मा नहीं! यह बैटर जल्द करेगा टीम इंडिया में एंट्री, स्मिथ ने की भविष्यवाणी
साल 2019 में हरप्रीत को पंजाब किंग्स से खेलने का मौका मिला. आईपीएल के पहले और दूसरे सीजन में वह सिर्फ 3 मैच खेल सके थे. इस दौरान एक मैच उनके लिए यादगार बन गया था. दरअसल, 2021 में आरसीबी के खिलाफ एक मैच में हरप्रीत ने एक ही मुकाबले में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट चटकाया था.
दिल्ली कैपिटल्स को रुलाया
हरप्रीत बराड़ ने दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट झटके. उन्होंने घातक ओपनर डेविड वॉर्नर, फिलिप सॉल्ट, राइली रुसो और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया. इस हार के साथ ही दिल्ली की इस आईपीएल में प्लेऑफ तक जाने की जो भी उम्मीद थी, वह टूट गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Punjab Kings
FIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 08:25 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply