Yashasvi Jaiswal IPL Century

[ad_1]

नई दिल्‍ली. यशस्‍वी जायसवाल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान लड़ाके की तरह अंत तक लड़े . राजस्थान रॉयल्‍स को भले ही इस मुकाबले में शिकस्‍त झेलनी पड़ी हो लेकिन इसके बावजूद जायसवाल का बल्‍ल जमकर गराजा . उन्‍होंने मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले के दौरान सेंचुरी लगाई. प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे जायसवाल ने 200 की स्‍ट्राइकरेट से बल्‍लेबाजी की. इस दौरान उन्‍होंने 62 गेंदों का सामना कर 124 रन ठोक दिए. जायसवाल की आंधी का सामना कैसे करना है इसका जवाब स्‍वयं रोहित शर्मा के पास भी नहीं था.

एक वक्‍त था जब मुंबई की सड़कों पर ही यशस्‍वी जायसवाल पानीपुरी बेचा करते थे. वानखेड़े मैदान में फैन्‍स के शोर को सुनकर बाहर खड़े यशस्‍वी का सपना केवल अंदर एक बार जाकर देखने का हुआ करता था . अब इसी मैदान पर शतक ठोककर बाएं हाथ का यह बैटर बेहद भावुक है . मैच के बाद उन्‍होंने अपनी इस फीलिंग के बारे में बताया .

मुकाबले के बाद जियो सिनेमा के शो में उनसे इस बारे में पूछा गया. यशस्‍वी जायसवाल ने कहा, “उस सफर से यहां तक आकर काफी भावुक हूं . मैं आजाद मैदान में रहता था टीन के मकान में . यहां से लाइट आती थी तो सोचता था कि कभी अंदर जाने का मौका मिलेगा .अंदर से आ रही शोर की आवाजें काफी आकर्षित करती थी . अब मैं आगे के बारे में सोच रहा हूं . खुद को मानसिक स्‍तर पर मजबूत रखने का प्रयास करता हूं . मैच के बाद के रुटीन में भी मैं खुद को ज्‍यादा से ज्‍यादा अनुशासित रखने की कोशिश करता हूं . फिलहाल मेरा फोकस अपने गेम पर है . उसी पर आगे भी काम करना चाहता हूं .”

जब मैंने शतक लगाय तो मुझे नहीं पता था कि गेंद बाउंड्री पार हो चुकी है . जब ऐसा हुआ तो मैने भगवान का शुक्रिया किया . मैंने हमेशा से ही ऐसा करने का सपना देखा था . केवल प्रक्रियाओं पर फोकस करना चाहता था और मेहनत की . रिजल्‍ट अपने आप आ गया.

यशस्‍वी जायसवाल से पूछा गया कि रोहित शर्मा का फेवरेट पुल शॉट है . माही मैच फिनिशर के रूप में लंबे-लंबे छक्‍के लगाने के लिए जाने जाते हैं . आपका फेवरेट शॉट क्‍या है . इसपर बांए हाथ के बैटर ने कहा, “मैं स्‍ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव लगाना काफी पसंद करता हूं . ऐसा करने से मुझे काफी आत्‍मविश्‍वास मिलता है .”

Tags: Indian premier league, IPL 2023, MI vs RR, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *