Cricket World Cup News
नई दिल्ली. वनडे इंटरनेशनल में एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के बाएं हाथ के गेंदबाज चामिंडा वास (Chaminda Vaas) के नाम पर दर्ज हैं. तेज गेंदबाज वास ने 8 दिसंबर 2001 को जिम्बाब्वे के खिलाफ (Zimbabwe vs Sri Lanka) कोलंबो में हुए वनडे मैच में केवल 18 रन देकर आठ विकेट अपने नाम किए थे.21 वर्ष से अधिक समय गुजरने के बाद भी वास का यह रिकार्ड अभी तक कोई गेंदबाज तोड़ नहीं सका है. मैच में जिम्बाब्वे के गिरे शुरुआती 8 विकेट वास के ही खाते में गए थे,अंतिम दो विकेट श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की झोली में गए थे.
पूरी तरह से एकतरफा रहा यह मैच श्रीलंका ने 4.2 ओवर में 9 विकेट से बड़े अंतर से जीत लिया था. दोनों पारियों को मिलाकर यह मैच 20 ओवर ही चला था.
जिम्बाब्वे के पांच बल्लेबाज 0 पर हुए थे आउट
जिम्बाब्वे इस मैच में चामिंडा वास ने आठ ओवर में तीन मेडन रखते हुए 19 रन देकर 8 बल्लेबाजों को आउट किया था. उनके इस जबर्दस्त प्रदर्शन के कारण जिम्बाब्वे की टीम 15.4 ओवर में महज 38 रन बनाकर ही आउट हो गई थी. टीम के पांच बल्लेबाज-डी. इब्राहिम, एंडी फ्लावर, तातेंद तैबु, हीथ स्ट्रीक और ट्रेविस फ्रेंड खाता तक नहीं खोल पाए थे जबकि कप्तान स्टुआर्ट कार्लिस्ले (Stuart Carlisle) जिम्बाब्वे के टॉप स्कोरर रहे थे, उन्होंने 16 रन बनाए थे.
8 विकेटों में हैट्रिक भी थी शामिल
वास के 8 विकेटों में उनकी हैट्रिक भी शामिल थी, पारी के 11वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने कार्लिस्ले, विशॉर्ट और तैबु को आउट किया था. मैच में उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में पहली बार 8 विकेट लेने के का कारनामा अंजाम दिया था.मजे की बात यह है कि जिम्बाब्वे के 38 रन के स्कोर में अतिरिक्त के तौर पर मिले 6 रन (एक लेगबॉय,एक नोबॉल और एक वाइड) भी शामिल थे.
4.2 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंंच गया था श्रीलंका
जवाब में श्रीलंका ने 4.2 ओवर में एक विकेट खोकर 40 रन बनाते हुए मैच 9 विकेट से जीत लिया था. अविष्का गुणवर्धने (2) श्रीलंका के आउट होने वाले एकमात्र बैटर रहे थे जबकि कप्तान सनथ जयसूर्या (7 गेंदों पर नाबाद 13 रन, दो चौके) और मर्वन अटापट्टू (16 गेंदों पर नाबाद 234 रन,चार चौके) नाबाद रहे थे. वास को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया था.
आईपीएल में भी खेल चुके हैं वास
वर्ष 2009 में आखिरी इंटरनेशनल खेलने वाले चामिंडा वास 2008, 2009 और 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग में भी डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 13 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे.
.
Tags: Sri lanka, Sri Lanka Cricket Team, Zimbabwe
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 08:24 IST
[ad_2]
Source link