Home » Cricket » कुश्‍ती संघ विवाद में सौरव गांगुली भी बोले, समझना मुश्किल पहलवानों के साथ या खिलाफ, VIDEO देख खुद लें फैसला Cricket World Cup News

कुश्‍ती संघ विवाद में सौरव गांगुली भी बोले, समझना मुश्किल पहलवानों के साथ या खिलाफ, VIDEO देख खुद लें फैसला Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. भारतीय कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण सरन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठै पहलावानों के मामले में शुक्रवार को क्रिकेट जगत के दिग्‍गज की तरफ से भी एक बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व बीसीसीआई अध्‍यक्ष और भारतीय टीम के चर्चित कप्‍तान सौरव गांगुली ने परोक्ष रूप से पहलवालों के प्रदर्शन का समर्थन किया है.

न्‍यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में सौरव गांगुली कह रहे हैं, “पहलवानों को उनकी लड़ाई लड़ने दो. मुझे सच में नहीं पता कि वहां क्‍या हो रहा है. मैंने केवल न्‍यूजपेपर में इस प्रकरण के बारे में पढ़ा है. मैंने खेल जगत में  एक चीज समझी है कि आपको उस मुद्दे पर बात नहीं करनी चाहिए जिसकी आपको पूरी जानकारी नहीं हो. मैं उम्‍मीद करता हूं कि मामला जल्‍द से जल्‍द सुलझे. यह पहलवान भारत का सम्‍मान हैं. मामला जल्‍द सुलझ जाना चाहिए.”

Tags: Bajrang punia, Brij Bhushan Singh, Sourav Ganguly, Wrestling Federation of India



[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*