Home » Cricket » केकेआर को झटका, आईपीएल को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटा विदेशी क्रिकेटर, अब नहीं होगी वापसी

केकेआर को झटका, आईपीएल को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटा विदेशी क्रिकेटर, अब नहीं होगी वापसी

[ad_1]

हाइलाइट्स

लिटन दास ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 4 रन बनाए थे
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 4 मई तक जारी किया था एनओसी

नई दिल्ली. 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश के बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बैटर लिटन दास (Litton Das) पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं और अब उनके कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों में उपलब्ध होने की उम्मीद बेहद कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें 4 मई तक अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया था.

केकेआर की टीम के एक अधिकारी ने कहां, ‘उनके परिवार में कोई आपात चिकित्सा स्थिति आ गई है जिसके कारण वह आज सुबह ढाका रवाना हो गए. वह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है.’ इस 28 वर्षीय विकेटकीपर बैटर को केकेआर ने पिछले साल नीलामी में उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपए में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल में केवल एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें:Prabath Jayasuriya Records: 7 मैच … 50 विकेट… प्रबध जयसूर्या ने रचा इतिहास, 7 दशक पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया धराशायी

लिटन दास ने दिल्ली के खिलाफ 4 रन बनाए
जेसन रॉय के साथ पारी का आगाज करते हुए लिटन दास ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में केवल चार रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने स्टंपिंग के दो मौके गंवाए. दिल्ली ने यह मैच चार विकेट से जीत कर लगातार पांच मैचों में हारने का सिलसिला तोड़ा था. लिटन आईपीएल 2023 में खेलने के लिए काफी बाद में इंडिया आए क्योंकि तब वह आयरलैंड के दौरे पर नेशनल टीम के साथ थे. अब उनके आयरलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने की उम्मीद है.

शाकिब अल हसन ने नाम वापस ले लिया था
इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल शुरू होने से पहले शाकिब अल हसन के रूप में बड़ा झटका लगा था. बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने आईपीएल के 16वें एडिशन से अपना नाम वापस ले लिया था. केकेआर ने उनकी जगह पर इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को टीम में शामिल किया था. जेसन रॉय इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस सीजन लगातार 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

Tags: IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Liton Das

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*