Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
जयदेव उनादकट आईपीएल 2023 में 3 मैच खेल सके
सूर्यांश शेडगे को एलएसजी ने 20 लाख में शामिल किया
नई दिल्ली . लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है . एलएसजी ने उनादकट की जगह 20 साल के युवा खिलाड़ी सूर्यांश शेडगे (Suryansh Shedge) को स्क्वॉड में शामिल किया है . चोट की वजह से जयदेव उनादकट आईपीएल से बाहर हो चुके हैं . वह इस समय बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं . सूर्यांश शेडगे का अंडर 19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है . उन्हें सुपजॉयंट्स ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है .
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली सुपरजॉयंट्स टीम ने ट्वीट कर सूर्यांश के टीम से जुड़ने की जानकारी दी . 29 जनवरी, 2003 को जन्मे सूर्यांश शेडगे ने दाएं हाथ के बैटर हैं और वह मुंबई की ओर से खेलते हैं . सूर्यांश जाइल्स शील्ड टूर्नामेंट मे सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जड़ चुके हैं . वह 7 साल पहले गुंडेचा एजुकेशन अकादमी की ओर से एसपीएसएस मुंबादेवी निकेतन के खिलाफ 137 गेंदों पर 326 रन की पारी खेल चुके हैं .
यह भी पढें: WTC फाइनल से पहले बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, इस शख्स को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, 100 प्रतिशत है सक्सेस रेट
जयदेव उनादकट ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुए चोटिल
जयदेव उनादकट ट्रेनिंग सेशन के दौरान कंधे के बल गिर गए थे जिसके बाद उनका कंधा चोटिल हो गया था . उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है लेकिन उनके खेलने पर अभी भी संशय बरकरार है. बीसीसीआई उनादकट की चोट पर मौन है . उनादकट ने आईपीएल में इस सीजन 3 मैच खेले लेकिन सफलता उनसे दूर रही .
सुपरजॉयंट्स के 13 मैच में 15 अंक हैं
लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने इस सीजन अभी तक 13 मैच खेले हैं . इस दौरान उसे 7 में जीत मिली है जबकि मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. सुपरजॉयंट्स की टीम 15 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के भी इतने ही अंक हैं और वह बेहतर रनरेट की वजह से दूसरे नंबर पर विराजमान है.
.
Tags: IPL 2023, Jaydev unadkat, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 19:02 IST
[ad_2]
Source link