Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
अक्षर की एंट्री ने तोड़ा इस क्रिकेटर का सपना
2 साल से बैठा है टीम इंडिया से बाहर
नई दिल्ली. भारत की ओर से खेलने वाले कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बनाए हुए हैं. इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आता है. कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो कुछ मैच खेलते हैं और उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ता है. एक बेहतरीन गेंदबाज शहबाज नदीम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.
शाहबाज नदीम ने साल 2019 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उस टेस्ट मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके थे. इसके बाद उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेला. इस सीरीज में उन्हें कुल 6 विकेट मिले थे. इसी सीरीज में अक्षर पटेल ने भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. दोनों ही लेफ्ट आर्म स्पिनर थे. पटेल के डेब्यू के बाद इस नदीम के लिए टीम इंडिया का दरवाजा बंद हो गया.
करीब 2 साल से शाहबाज नदीम को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है. उनकी वापसी भी अब भारतीय टीम में नामुमकिन सी नजर आती है. बीसीसीआई ने उन्हें दोबारा कभी मौका नहीं दिया. नदीम के ओवर ऑल इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्हें सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए.
आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस साल भी वह आईपीएल में नजर नहीं आए हैं. नदीम ने आखिरी आईपीएल साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था. साल 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Axar patel, Shahbaz Nadeem, Team india
FIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 15:40 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply