[ad_1]
हाइलाइट्स
क्या टीम इंडिया को मिल गया है पंत का विकल्प?
पंजाब के विकेटकीपर ने एमआई के गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 46वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में एमआई की टीम को छह विकेट से जीत मिली. मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से बल्लेबाज काफी जबर्दस्त लय में नजर आए. पंजाब के लिए टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंद में 82 रन की नाबाद विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं जितेश शर्मा ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में नाबाद 49 रन का योगदान दिया.
वहीं मुंबई के लिए पारी का आगाज करते हुए ईशान किशन ने 41 गेंद में 75 रन की बहुमूल्य पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 66 रन का योगदान दिया. इन विस्फोटक पारियों में सबसे ज्यादा चर्चा जिस खिलाड़ी की हो रही है वह हैं पंजाब के 29 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी जितेश शर्मा. दरअसल, पंत के चोटिल होने के बाद से भारतीय टीम को एक विस्फोटक विकेटकीपर खिलाड़ी की तलाश है. जारी सीजन में जितेश की बल्लेबाजी देख ऐसा प्रतीत हो रहा है वह कमी जल्द ही पूरी होने वाली है.
यह भी पढ़ें- कैसे WTC का खिताब टीम इंडिया करेगी अपने नाम? मैच विनर प्लेयर का बल्ला ही नहीं दे रहा साथ
जितेश ने एमआई के गेंदबाजों के उड़ाए परखच्चे:
आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का बल्ला जमकर चला. वह अपनी टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. इस दौरान तेजी से रन बनाने के साथ-साथ विकेट संभालने की भी जरूरत थी. यहां उन्होंने न केवल तेजी से रन बटोरा, बल्कि महज 27 गेंद में 181.48 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 49 रन की बहुमूल्य पारी खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले.
आईपीएल 2023 में जमकर चल रहा है जितेश का बल्ला:
आईपीएल 2023 में जितेश शर्मा का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने अपनी टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 10 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 26.56 की औसत से 239 रन निकले हैं. जारी सीजन में वह 165.97 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Punjab Kings, Rishabh Pant, Team india
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 16:30 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply