[ad_1]
हाइलाइट्स
SRH के बैटर ने KKR के खिलाफ शतक जड़ा था
SRH vs KKR के बीच मुकाबला आज
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद केकेआर के खिलाफ पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. इसलिए यह टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी. सनराइजर्स की उम्मीदें अपनी टीम के ओपनिंग बैटर हैरी ब्रुक से होगी. जिन्होंने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ शतक जड़ा था.
हैरी ब्रॉक ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल के 19वें मुकाबले में बेहतरीन शतक जड़ा था. उन्होंने 55 गेंदों में ही सेंचुरी ठोकी थी. इसके अलावा एडेन मार्क्रम ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. उस मैच में हैदराबाद ने इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर 228 रनों का स्कोर खड़ा किया था. चेज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 205 रन ही बना सकी थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मुकाबला 23 रनों से जीत लिया था. क्या आज हैरी ब्रुक इसे दोहरा पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा.
बता दें कि हैदराबाद ने हैरी ब्रुक को काफी महंगे दाम में खरीदा है. लेकिन आईपीएल में अब तक उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने 8 मैचों में अब तक 23 में औसत से 163 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से नीचे का रहा है. आईपीएल में हैदराबाद के लिए वह सिर्फ एक मैच में अच्छा स्कोर कर सके हैं.
ऐसी हो सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन – हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जॉन्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kolkata Knight Riders, SRH, SRH vs KKR
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 13:27 IST
[ad_2]
Source link