Home » Cricket » खूंटी पर टांगने वाला था बल्‍ला, फ‍िर जिता दिए 2 World Cup, आईपीएल में विराट से भिड़ा, टीम को बनाया चैंपियन Cricket World Cup News

खूंटी पर टांगने वाला था बल्‍ला, फ‍िर जिता दिए 2 World Cup, आईपीएल में विराट से भिड़ा, टीम को बनाया चैंपियन Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

ओपनर ने मैदान में गेंदबाजों की जमकर की कुटाई
विपक्षी टीम की बोलती बंद करने में भी था माहिर

नई दिल्‍ली. संन्‍यास ले चुका यह खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल के डगआउट में है, लेकिन तेवर वही हैं. हाल ही में लोगों ने इसकी एक झलक फिर देखी. वैसे यह खिलाड़ी तो इतना मायूस हो गया था कि 16 साल पहले ही क्रिकेट से दूरी बनाने वाला था. बात हो रही है गौतम गंभीर की. नाम की तरह ही गंभीर क्रिकेटर के तौर पर तो उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए, लेकिन उनका करियर तमाम हॉट टॉक्स की वजह से खासा चर्चा में रहा.

कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार अपनी कप्‍तानी में आईपीएल खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाइंटस के मेंटॉर हैं. हाल ही में ही लखनऊ-बैंगलोर के बीच हुए मैच में लोगों ने उनकी विराट कोहली से भिड़ंत देखी. तेवर में कही से कोई कमी नहीं. इसके पहले भी गंभीर और कोहली मैदान पर आमने-सामने आ चुके हैं. शाहिद अफरीदी से उनकी झड़प को भला कौन भूल सकता है. एक वक्त था जब गंभीर मैदान में अच्‍छा प्रदर्शन करने के बावजूद निराश थे. दरअसल, उन्‍हें टीम में मौका नहीं मिल रहा था.

हो गए थे निराश
गौतम गंभीर अंडर 19 विश्‍व कप टीम में सेलेक्‍शन ना होने से बेहद निराश थे. साल 2003 में वनडे विश्‍व कप टीम में भी उन्‍हें नहीं चुना गया. 2007 में भी बाएं हाथ के ओपनर के साथ ऐसा ही हुआ. वर्ल्‍ड कप जीतने का सपना लिए क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले गौतम गंभीर इस उपेक्षा से इस कदर मायूस हुए कि कि वह अपना बल्ला खूंटी पर टांगने की सोचने लगे थे.

DC vs RCB: मोहम्मद सिराज ने फिलिप साल्ट से लिया पंगा, उंगली दिखाकर मिलाई आंख, फिर ओपनर ने उड़ाए परखच्चे

हालांकि, तभी 2007 टी20 विश्वकप खेलने के लिए बुलावा आ गया. मौका मिला तो लेकिन गंभीर पहले ही मैच में शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद तो गंभीर ने जो कारनामा किया…पूछिए मत. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने 2007 का टी20 वर्ल्‍ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्‍ड कप जीता. दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में गंभीर टॉप स्‍कोरर थे.

Tags: Gautam gambhir, IPL 2023

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*