Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
LSG और SRH के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला जा रहा
कप्तान क्रुणाल पंड्या ने फिर दीपक हुडा को टीम में जगह नहीं दी
नई दिल्ली. क्रिकेट मैदान में लड़ाई होना नई बात नहीं है. अक्सर खिलाड़ियों के बीच ऐसा हो जाता है और फिर सुलह भी हो जाती है. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे दो खिलाड़ियों क्रुणाल पंड्या और दीपक हुडा के बीच 2 साल पहले घरेलू टीम बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए विवाद हो गया था. तब दीपक ने क्रुणाल पर गाली देने और करियर खत्म करने का आरोप लगाकर बीच सीजन में टीम छोड़ दी थी. लेकिन, आईपीएल 2023 में दोनों एक ही टीम से खेल रहे हैं और सीजन शुरू होने से पहले ऐसी खबरें भी आई थी कि दोनों ने पुराना झगड़ा भुलाकर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है.
पर केएल राहुल के चोटिल होने के बाद जब से क्रुणाल पंड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी मिली है, तब से फिर इस बात को हवा मिल रही है कि भले ही दोनों गले मिल लिए हैं, पर दिल नहीं मिले.
ऐसी चर्चा इसलिए भी हो रही है कि क्रुणाल पंड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 58वें मुकाबले में दीपक हुडा को प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी. उनके स्थान पर प्रेरक मांकड टीम में आए. क्रुणाल पंड्या के लखनऊ की कप्तानी संभालने के बाद ये दूसरा मैच है, जब दीपक हुडा को प्लेइंग-XI में जगह नहीं दी गई है. हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ बतौर सब्सिट्यूट वो शामिल हैं. लेकिन, उन्हें बैटिंग के लिए क्रुणाल उतारें, ऐसा लगता नहीं.
क्रुणाल ने दीपक को फिर किया टीम से आउट
बता दें कि इससे पहले, बीते 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर हुई थी. इस मैच में ही क्रुणाल ने पहली बार इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाली थी. उन्हें केएल राहुल के चोटिल होने पर ये जिम्मेदारी मिली थी और कप्तानी मिलते ही उन्होंने पहले ही मैच में दीपक हुडा को टीम से बाहर कर दिया था.
तब भी सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था और ये चर्चा चली थी कि क्रुणाल ने पुराने दुश्मन से बदला लिया है. हालांकि, इसके बाद 7 मई को लखनऊ का मुकाबला गुजरात टाइंटस से हुआ था और उस मुकाबले में क्रुणाल ने जरूर दीपक को प्लेइंग-XI में शामिल किया था. लेकिन, तीन नंबर पर बैटिंग करने उतरे दीपक 11 रन बनाकर ही आउट हो गए थे.
इंटरनेशनल करियर में एक भी शतक नहीं, वनडे में सिर्फ 1 चौका लगाया, पाकिस्तान ने 2 साल के लिए कोच बनाया
क्या दीपक से बदला ले रहे क्रुणाल?
ऐसे में जैसे ही उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बाहर बैठाया गया, फिर से ये बहस शुरू हो गई कि क्रुणाल पुराने दुश्मान को नहीं भूलें हैं और दीपक से बदला ले रहे. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, यो तो टीम मैनेजमेंट ही जानता होगा.
वैसे, दीपक हुडा का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन फीका रहा है. उन्होंने 10 मैच में 7 की औसत से 64 रन बनाए हैं. 17 उनका बेस्ट स्कोर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepak Hooda, IPL 2023, Krunal pandya, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : May 13, 2023, 16:24 IST
[ad_2]
Source link