crick 05 05

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

आईपीएल 2023 में युवाओं के साथ उम्रदराज खिलाड़ी भी बिखेर रहे जलवा
पेसर संदीप शर्मा को राजस्थान ने रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा
इशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा

नई दिल्ली. आईपीएल के 16वें सीजन में एक ओर जहां तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा छाप छोड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी, अमित मिश्रा और पीयूष चावला जैसे उम्रदराज खिलाड़ी भी लगातार शानदार प्रदर्शन से छाए हुए हैं. कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पिछले सीजन तक गुमनाम नजर आ रहे थे, वो इस सीजन अपने करिश्माई प्रदर्शन से टीम को जीत दिला रहे हैं. गुमनाम क्रिकेटर्स में अजिंक्य रहाणे सहित पेसर इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और संदीप शर्मा (Sandeep Sharm) का नाम शामिल है. रहाणे जहां बैटिंग में कमाल कर रहे हैं वहीं इशांत और संदीप बॉलिंग में धमाल मचा रहे हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल 2023 में दो ओवर ऐसे डाले हैं जिन्हें धोनी और हार्दिक पंड्या जीवनभर याद रखेंगे.

इशांत शर्मा और संदीप शर्मा ने इस आईपीएल में दो मौकों पर अपनी शानदार गेंदबाजी से हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील कर दिया. आईपीएल 2023 के 17वें लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स का समाना चेन्नई सुपरकिंग्स से हो रहा था. यह मुकाबला चेन्नई के गढ़ यानी उसके होमग्राउंड चेपॉक पर खेला जा रहा था. इस मुकाबले में आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. तब क्रीज पर एक ओर धोनी तो दूसरी ओर रवींद्र जडेजा थे. धोनी और जडेजा जब क्रीज पर हों तो यह लक्ष्य हासिल करना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं थी.

यह भी पढ़ें:बचपन में दोस्त से कहा, ‘बड़ा आदमी बनूंगा और एक्ट्रेस से शादी करूंगा’, सच निकली एक-एक बात, कौन है वो क्रिकेटर?

मैं मुंह में हीरे की चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं, नफरत करो या … बस आईपीएल देखते रहो, किसने कहा ऐसा

राजस्थान ने संदीप को रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा है
संदीप शर्मा ने पहली 2 गेंद वाइड फेंकी. पहली वैलिड गेंद पर एक रन बना. धोनी ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार छक्का जड़ संदीप पर दबाव बनाया. लेकिन उनकी अगली तीन गेंदों पर तीन रह ही बने. सीएसके के माही जीत नहीं दिला सके. राजस्थान ने चेन्नई को उसके घर में हराकर इतिहास कायम किया. संदीप वही गेंदबाज हैं जिन्हें खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. उन्हें बाद में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान ने टीम में शामिल किया था.

इशांत की गेंद पर पंड्या और तेवतिया चूके
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को इस सीजन शुरुआत के कुछ मैचों में नहीं खिलाया गया. आईपीएल के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ इशांत ने आखिरी ओवर में गजब की गेंदबाजी की. उनके सामने हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया जैसे बैटर्स असहाय नजर आए. उस मुकाबले के आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इशांत पर भरोसा जताया और इस गेंदबाज ने अपने कप्तान की उम्मीदों को पूरा किया. इशांत के ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर पंड्या ने कुल 3 रन बटोरे. तीसरी गेंद तेवतिया ने डॉट खेली. चौथी गेंद पर तेवतिया आउट हो गए. आखिरी गेंद पर राशिद खान 2 रन ले पाए. इस तरह इशांत ने अपनी गेंदबाजी से दिल्ली की ओर बाजी पलट दी.

Tags: Hardik Pandya, IPL 2023, Ishant Sharma, Ms dhoni

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *