Suryakumar yadav.jpeg 2

[ad_1]

हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था
सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे मैच में जड़ी फिफ्टी

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 की सबसे खराब गेंदबाजी करने वाली टीम है. अगर ऐसा कहें तो ये गलत नहीं होगा. क्योंकि मुंबई ने लगातार 4 मैच में 200 रन दिए हैं. लेकिन, अच्छी बात ये रही कि इसमें से 2 मुकाबलों में टीम 200 प्लस का स्कोर चेज करने में सफल रही और दोनों ही मौकों पर सूर्यकुमार यादव चमके. एक दिन पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा के शून्य पर आउट होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव अपने अंदाज में खेले और महज 31 गेंद में 213 के स्ट्राइक रेट से 66 रन ठोके. सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के उड़ाए और मुंबई ने 7 गेंद रहते ही मैच जीत लिया.

इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी मुंबई इंडियंस ने 213 रन के टारगेट का आसानी से पीछा किया था. उस मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला बोला था. उन्होंने 29 गेंद में 55 रन ठोके थे. इन दोनों पारियों के जरिए टी20 के नंबर-1 बैटर ने ये दिखा दिया कि वो पुराने रंग में लौट आया है.

गोल्डन डक के बाद सूर्या ने की वापसी
आईपीएल 2023 की शुरुआत सूर्यकुमार के लिए अच्छी नहीं रही थी. वो शुरुआती मुकाबलों में नाकाम रहे थे. लीग से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वो तीन बार गोल्डन डक हुए थे. लेकिन, आईपीएल 2023 के पिछले 4 मैच में उन्होंने जिस तरह की वापसी की है. वो इतना बताने के लिए काफी है वो क्यों टी20 के नंबर-1 बैटर हैं.

बीते 2 साल में टी20 क्रिकेट में जिस एक बल्लेबाज की तूती बोल रही है, वो सूर्यकुमार यादव हैं. उन्होंने कप्तानों की नींद उड़ा रखी है. सूर्यकुमार को कहां गेंदबाजी करें, गेंदबाजों के लिए ये प्लान बनाना बेहद मुश्किल है.

एलिस की स्लोअर गेंद पर भी सूर्या ने जमाए शॉट्स
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में नाथन एलिस के साथ भी ऐसा ही हुआ. वो मुंबई इंडियंस की पारी का 14वां ओवर फेंकने आए. इससे पहले, 13वां ओवर सैम करेन ने किया था. उनके ओवर की पहली गेंद पर बल्ले का मुंह खोलकर ऑफ साइड में छक्का लगाया था. इस ओवर में सूर्या ने 1 छक्का और 2 चौके और लगाए थे.  इसलिए एलिस ने ये सोचा कि अगर वो ऑफ स्टम्प के बाहर स्लोअर गेंद डालेंगे तो शायद बाउंड्री बचा लेंगे. एलिस ने ऐसी ही गेंद फेंकी. हालांकि, सूर्यकुमार ऑफ़ स्टंप के बाहर हो गए और शॉर्ट फ़ाइन लेग के ऊपर कलाइयों का इस्तेमाल कर गेंद को पहले 2 रन और फिर चौके के लिए भेज दिया.

चाचा ने पहली बार पाकिस्तान टीम में चुना, डेब्यू पर चमका, फिर भी छुप-छुपकर बहाने पड़े आंसू, अब ले रहा हिसाब

सूर्यकुमार विकेट के पीछे आधे रन बना रहे
सूर्यकुमार यादव के खिलाफ गेंदबाजी इसलिए मुश्किल हो रही. क्योंकि बीते दो-ढाई सालों में उन्होंने 45 फीसदी रन विकेट बिहाइंड स्क्वेयर यानी मैदान के दोनों तरफ स्क्वेयर बाउंड्री की तरफ बनाए हैं. वो भी 230 के स्ट्राइक रेट से. मौजूदा दौर में कोई भी बल्लेबाज इस एरिया में उनके जैसे शॉट्स नहीं खेल सकता है. वो मैदान के इस हिस्से में हर 2.4 गेंद के बाद चौका जड़ रहे. बुधवार को 31 गेंद पर 66 रनों की पारी में, सूर्यकुमार ने 14 गेंद पर स्क्वेयर ऑफ द विकेट शॉट खेला और आधे रन इसी से बटोरे. उन्होंने इस दिशा में हर दूसरी गेंद पर बाउंड्री जमाई.

धोनी की तरह फुटबॉलर से बना विकेटकीपर, अब माही के दो शागिर्दों का बढ़ाया टेंशन, एक नहीं दो वर्ल्ड कप पर नजर

सूर्या के लिए फील्डिंग सजाना मुश्किल 
अब ऐसा बल्लेबाज, जो विकेट के ठीक पीछे शॉट्स खेल रहा, उसके लिए कोई भी कप्तान या गेंदबाज फील्डिंग नहीं सजा सकता है. मैच के दौरान खुद सुरेश रैना ने भी कॉमेंट्री के दौरान सूर्यकुमार यादव को टी20 का दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज बताया. यही बात वीरेंद्र सहवागने भी क्रिकबज के शो पर दोहराई कि सूर्यकुमार को रोकना नामुमकिन है.

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Sam Curran, Suryakumar Yadav

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *