[ad_1]
हाइलाइट्स
LSG ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 257 रन ठोके थे
लखनऊ के युवा बैटर ने 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को उसके घर यानी मोहाली में शिकस्त दी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 257 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. इसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 201 रन पर ऑल आउट हो गई. लखनऊ ने ये मुकाबला 56 रन से जीता.
लखनऊ की जीत में बल्लेबाजों का बड़ा हाथ रहा. टॉप-5 में से 4 बल्लेबाजों ने 30 प्लस स्कोर किया. इसमें 23 साल के युवा बैटर आयुष बदोनी की भी पारी अहम रही. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे आयुष ने 24 गेंद में 43 रन उड़ाए और लखनऊ को इस सीजन के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाया. आईपीएल के 16वें सीजन में ये आयुष का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा.
गंभीर ने दिया था आईपीएल में आयुष को मौका
23 साल के आयुष बदोनी का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने इसी साल की शुरुआत में दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और अपने तीसरे मैच में ही 191 रन की पारी खेल ये साबित कर दिया कि आखिर क्यों गौतम गंभीर ने इस युवा बैटर पर दांव खेला और लखनऊ सुपर जायंट्स से जोड़ा. आयुष बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं.
घर की छत से हुई क्रिकेटर बनने की शुरुआत
आयुष के क्रिकेटर बनने की शुरुआत घर की छत से ही हो गई थी. पिता विवेक बदोनी घर की छत पर इधर-उधर फैलाकर छोटे-छोटे पत्थर रख देते थे और फिर आयुष को गैप ढूंढकर शॉट लगाने को कहते थे. ऐसा रोज घंटों होता था. यही आज इस बल्लेबाज के काम आ रहा है और आईपीएल जैसे बड़े मंच पर आयुष आसानी से बड़े-बड़े गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के कोने-कोने में शॉट लगा पा रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ आयुष की 43 रन की पारी में ये नजर भी आया. उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के मारे.
द्रविड़ ने सबसे पहले पहचाना था आयुष का टैलेंट
आयुष के टैलेंट को सबसे पहले राहुल द्रविड़ ने 2018 में पहचाना था. तब आयुष अंडर-19 क्रिकेट खेल रहे थे और द्रविड़ भारतीय अंडर-19 टीम के कोच थे. उन्हें तब भारतीय टीम में चुना गया था और वो एशिया कप खेले थे. लेकिन, न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 विश्व कप की टीम में जगह नहीं बना पाए थे. हालांकि, जिस खिलाड़ी को राहुल द्रविड़ ने मौका दिया था, उसे अपनी होम टीम दिल्ली की तरफ से खेलने के लिए बड़े पापड़ बेलने पड़े.
अजिंक्य रहाणे की तरह रिद्धिमान साहा क्या टीम इंडिया में करेंगे कमबैक? जानिए उन्हीं की जुबानी
दिल्ली टीम में हुए नजरअंदाज
23 साल का ये बैटर 2020 में भी दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू कर लेते. लेकिन, डीडीसीए की तत्कालीन क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन अतुल वासन की सिफारिश के बाद भी सेलेक्टर्स ने उन्हें दिल्ली के लिए नहीं चुना. इसके बाद अतुल ने आयुष को मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल्स पर भी भेजा. एक साल के इंतजार के बाद टी20 में आयुष को दिल्ली की तरफ से खेलने का मौका मिला. यहीं से गौतम गंभीर की नजर पड़ी और फिर आईपीएल का टिकट मिला और लखनऊ ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 20 लाख में खरीदा.
केएल राहुल ने दिया है नाम ‘बेबी डिविलियर्स’
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आयुष को ‘बेबी डिविलियर्स’ नाम दिया है. आयुष के पास शॉट्स की अच्छी रेंज है. वो मैदान के हर कोने में शॉट्स लगा सकते हैं. दिल्ली के क्रिकेट सर्कल में उन्हें काफी समय से देख रहे क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि आयुष के पास एक ही गेंद पर 3 तरह के शॉट्स खेलने की काबिलियत है और ये आईपीएल के साथ ही घरेलू क्रिकेट में वो दिखा रहे हैं. तभी तो क्विंटन डिकॉक जैसे बैटर बेंच पर बैठे हैं और आयुष को सभी 8 मैच में उतारा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gautam gambhir, IPL 2023, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 06:51 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply