Collage Maker 11 May 2023 08 53 PM 7689

Cricket World Cup News

IPL 2023: युजवेंद्र चहल केकेआर के कप्तान नितीश राणा को आउट करते हुए आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनके बाद टॉप 5 में ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन का नाम आता है.

01

chahal yuzvendra

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 56वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन में खेल जा रहा है. इस मुकाबले में आरआर के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नितीश राणा को आउट करते हुए इतिहास रच दिया है. (Rajasthan Royals/Instagram)

02

Yuzvendra Chahal RR 2

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में सर्वाधिक 184 सफलता प्राप्त की है. (AP)

03

Dwayne Bravo IPL

युजवेंद्र चहल के बाद आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के नाम दर्ज है. ब्रावो ने आईपीएल में 2008 से 2022 के बीच कई टीमों के लिए शिरकत की. इस बीच उन्हें 161 मैच की 158 पारियों में 23.82 की औसत से 183 सफलता हाथ लगी. (Twitter/IPL)

04

Piyush Chawla IPL Auction

तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के लिए शिरकत कर रहे अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) हैं. चावला ने आईपीएल में 176 मैच खेलते हुए 175 पारियों में 26.56 की औसत से 174 सफलता प्राप्त की है. (AP)

05

Amit Mishra breaks lasith malinga record

चौथे स्थान पर एलएसजी के लिए शिरकत कर रहे दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) हैं. मिश्रा ने आईपीएल में 160 मैच खेलते हुए 160 पारियों में 23.75 की औसत से 172 विकेट चटकाए हैं. (AP)

06

Ravichandran Ashwin Shikhar Dhawan mankading AP C

पांचवें स्थान पर युजवेंद्र चहल के साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) काबिज हैं. अश्विन ने खबर लिखे तक आईपीएल में 171 सफलता प्राप्त की है. (AP)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *