Home » Cricket » चोट के कारण पेसर से बना स्पिनर, टीम ने भी हटाया, IPL में पहले झेली मायूसी अब उतार रहा गेंदबाजों का भूत

चोट के कारण पेसर से बना स्पिनर, टीम ने भी हटाया, IPL में पहले झेली मायूसी अब उतार रहा गेंदबाजों का भूत

[ad_1]

हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी
टिम डेविड ने आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के मार मुंबई को जीत दिलाई थी

नई दिल्ली. 4 साल पहले चोट के कारण वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हटा दिया था. इसके बाद जहां जन्म लिया, उस मुल्क में लौटा, 14 टी20 खेला और टी20 के धाकड़ बैटर के रूप में दुनिया भर में अपना डंका बजाया. यहीं से किस्मत पलटी और दोबारा इस खिलाड़ी ने अपने खोए रुतबे को हासिल किया. चोट के कारण जो देश छोड़ना पड़ा था, फिर उसी की तरफ से खेला और अब आईपीएल में तूफान मचा रहा है. इस खिलाड़ी का नाम टिम डेविड है. वो क्या कर सकते हैं, ये दुनिया ने बीती रविवार को देख लिया. जब इस पावर हिटर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 3 गेंद में 3 छक्के लगा मुश्किल दिख रही जीत को आसान बना दिया और अपने कप्तान रोहित शर्मा को जीत का बर्थडे गिफ्ट दिया.

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर टिम डेविड ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज 14 गेंद में 45 रन की तूफानी पारी खेली और आईपीएल इतिहास के 1000वें मैच में मुंबई इंडियंस ने 200 प्लस रन का पीछा कर जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में मुंबई को 17 रन चाहिए थे और गेंद जेसन होल्डर के हाथों में थी. लेकिन, डेविड ने पहली 3 गेंद में ही 3 छक्के उड़ा मैच खत्म कर दिया.

टिम को ऑस्ट्रेलिया में झेलनी पड़ी थी नाकामी
टिम डेविड को जिस तरह ऑस्ट्रेलिया में शुरुआत में नाकामी झेलनी पड़ी थी. ठीक, उसी तरह आईपीएल का आगाज भी उनके लिए अच्छा नहीं रहा था. पिछले साल ही इस पावर हिटर ने आईपीएल डेब्यू किया था. लेकिन, शुरुआती मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने बीच सीजन में ही ड्रॉप कर दिया था. हालांकि, बाद के 8 मैच में उन्होंने 216 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर अपना दिख दिखा दिया था.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद भी टिम डेविड ने पिछले आईपीएल का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि पिछले साल आईपीएल में मेरा पहला साल था और मैं अपना नाम बनाने और टीम में खुद को स्थापित करने के लिए बैचेन था. शायद यही कारण था कि मैं अतिरिक्त दबाव ले रहा था और खुलकर नहीं खेल पाया.

चोट के कारण पेसर से बने स्पिनर
टिम डेविड का क्रिकेट सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. जन्म सिंगापुर में हुआ. उनके पिता रॉड डेविड सिंगापुर के लिए 90 के दशक में क्रिकेट खेले थे. वो जब 2 साल के थे, तो परिवार पर्थ शिफ्ट हो गया. उन्हें अंडर-19 क्रिकेट खेलते हुए ज्यादा सफलता नहीं मिली. 2018 में अंडर-23 में 5 मैच में 45 की औसत से 411 रन बनाने के बाद उन्हें बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स ने खरीदा. हालांकि, बड़ा मौका मिलने के बाद किस्मत ने उन्हें दगा दे दिया और पैर के स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण स्कॉर्चर्स के साथ वो ज्यादा समय नहीं बिता सके. इसी चोट के कारण वो सीम बॉलर से स्पिनर बन गए.

IPL 2023: मजदूरी कर बनाई पिच, IPL के लिए छोड़ा बोर्ड एग्जाम, अब ‘0’ का दिखाया दम, कोहली को भी फंसाया

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने टीम से किया बाहर
तीन महीने बाद फिर चोट लगी और सर्जरी करानी पड़ी. 2019 में उन्होंने मैदान पर वापसी की. लेकिन, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बाहर कर दिया. स्कॉर्चर्स ने भी उन्हें बीबीएल का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर नहीं किया. वो सिंगापुर लौट आए और 2019 के टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में आग लगा दी.

Virat Kohli को लेकर फिर दिखी दीवानगी, सुरक्षा में सेंध लगा फैन आकर छूने लगा पैर, फिर जो हुआ…

टी20 लीग में लगाई आग
इसके बाद बिग बैश, पाकिस्तान सुपर लीग, इंग्लैंड टी20 ब्लास्ट, कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपनी पावर हिटिंग का लोहा मनवाया. टिम डेविड को इसका फायदा मिला और पिछले साल टी20 विश्व कप के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली. अगर वो ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी उनकी जगह पक्की होगी और कौन जानता है कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की टीम में भी इस पावर हिटर को जगह मिल जाए. वैसे भी रिकी पोंटिंग उन्हें एंड्रयू साइमंड्स जैसा खिलाड़ी बता चुके हैं, जो अकेले दम पर विश्व कप जैसा टूर्नामेंट जिता सकता है.

Tags: Australia, IPL 2023, Mumbai indians

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*