Home » Cricket » टेस्‍ट मैच के पहले दिन लंच से पहले 6 बैटर ने जड़े शतक, एक भारतीय भी शामिल Cricket World Cup News

टेस्‍ट मैच के पहले दिन लंच से पहले 6 बैटर ने जड़े शतक, एक भारतीय भी शामिल Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. टेस्‍ट के पहले ही दिन लंच से पहले शतक…पांच दिन के क्रिकेट के लिहाज से यह बात दूर की सोच ही लगती है लेकिन ऐसा हुआ है. टेस्‍ट क्रिकेट के पहले दिन अब तक 6 बल्‍लेबाज लंच के पहले यानी प्रारंभिक सेशन में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं, इसमें चार ऑस्‍ट्रेलियाई शामिल हैं. मजे की बात यह है कि चार ओपनरों के अलावा पहले क्रम के दो बल्‍लेबाजों ने ऐसा किया है.

यह सही है कि वनडे और टी20 क्रिकेट की शुरुआत के बाद अब टेस्‍ट क्रिकेट में बल्‍लेबाजी आते ही स्‍ट्रोक खेलने लगे हैं और स्‍कोरकार्ड तेजी से आगे बढ़ने लगा है लेकिन 5 जनवरी 1971 को पहला वनडे इंटरनेशनल खेले जाने से पहले ही तीन बार ऐसा ऐसा हो चुका था.

1902 में पहली बार ट्रंपर ने जड़ा था लंच से पहले शतक
टेस्‍ट क्रिकेट के पहले दिन लंच से पहले शतक पूरा करने की उपलब्धि सबसे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के विक्‍टर ट्रंपर ने 1902 में हासिल की थी. मैनचेस्‍टर में इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट के पहले दिन उन्‍होंने रेगी डफ के साथ पारी की शुरुआत की थी और लंच तक ही नाबाद 103 रन बना चुके थे. हालांकि लंच के बाद ट्रंपन की यह पारी ज्‍यादा देर नहीं चली थी और अपने पहले सेशन के स्‍कोर में महज एक रन जोड़कर ट्रंपर (104) आउट हो गए थे. इस पारी के दौरान उन्‍होंने 113 मिनिट क्रीज पर रहकर 14 चौके लगाए थे.

1926 में इंग्‍लैंड के ही खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया के चार्ल्‍स मैकार्टनी ने लीड्स में टेस्‍ट के पहले दिन लंच से पहले शतक जड़ा. मजे की बात यह है कि मैकार्टनी ने पहले क्रम के बल्‍लेबाज के तौर पर यह उपलब्धि हासिल की.पहले बैटिंग करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने वारेन बेडस्‍ले का विकेट पारी की पहली ही गेंद पर गंवा दिया लेकिन इसके बाद मैकार्टनी ने दूसरे ओपनर बिल वुडफुल के साथ लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया था. लंच के समय तक मैकार्टनी 112 रन बनाकर नाबाद थे. लंच के बाद वे 143 रन बनाकर आउट हुए थे.
डॉन ब्रेडमैन भी लंच तक जड़ चुके सैकड़ा
विश्‍व क्रिकेट के महान बल्‍लेबाज सर डोनाल्‍ड ब्रेडमैन ने 1930 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स में पहले दिन के पहले सेशन तक ही शतक जड़ डाला था. पहले बैटिंग कर रही ऑस्‍ट्रेलिया ने ओपनर आर्ची जैक्‍सन को 1 रन के निजी स्‍कोर पर ही गंवा दिया लेकिन पहले क्रम पर बैटिंग के लिए आए ब्रेडमैन ने काफी तेज बल्‍लेबाजी की और लंच तक अपने स्‍कोर को नाबाद 105 रन तक पहुंचा दिया. ब्रेडमैन ने मैच में 334 रन (383 मिनट, 46 चौके) बनाए थे. मैच ड्रॉ रहा था.

पाकिस्‍तान के माज़‍िद खान लंच तक बना डाले थे 108 रन
एशिया में सबसे पहले, टेस्‍ट के पहले दिन लंच तक शतक बनाने का कारनामा पाकिस्‍तान के माज़‍िद खान ने किया था. उन्‍होंने 1976 में  न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्‍ट के पहले दिन, पहले सेशन तक ही नाबाद 108 रन बना डाले थे. वे बाद में 112 रन बनाकर आउट हुए थे. यह टेस्‍ट ड्रॉ रहा था.

वर्ष 2016-17 में ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सिडनी में लंच तक नाबाद 100 रन बनाए थे. लंच के बाद वे 113 रन बनाकर आउट हुए थे. यह टेस्‍ट मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने 220 रनों से जीता था.
अफगानिस्‍तान के बॉलर्स पर टूट पड़े थे ‘गब्‍बर’

किसी टेस्‍ट के पहले दिन, लंच तक शतक पूरा करने वाले आखिरी बल्‍लेबाज भारत के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) रहे हैं जिन्‍होंने 2018 में बेंगलुरू में यह कारनामा किया. अफगानिस्‍तान के खिलाफ इस टेस्‍ट के पहले दिन बैटिंग करते हुए भारत के दोनों ओपनर मुरली विजय और शिखर धवन ने शतक जमाए थे. धवन ने लंच के पहले ही महज 87 गेंदों पर 18 चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से शतक पूरा किया था. पहले सेशन की समाप्ति पर वे 104 रन बनाकर नाबाद थे. धवन की यह पारी 107 रनों पर खत्‍म हुई थी. मैच भारत ने एक पारी और 262 रनों के बड़े अंतर से जीता था.

Tags: Cricket, Shikhar dhawan

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*