ms dhoni csk twitter

[ad_1]

हाइलाइट्स

मुरली कार्तिक ने को मथीसा पथिराना की तारीफ
महेंद्र सिंह धोनी के लिए कही खास बात

नई दिल्ली.  महेंद्र सिंह धोनी बेशक एक ऐसे कप्तान हैं. जो युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. यहीं नहीं अगर कोई युवा खिलाड़ी फ्लॉप भी हो रहा होता है तो धोनी उसे किसी न किसी तरीके से बेहतर परफॉर्म करने पर मजबूर कर देते हैं. धोनी की यह तकनीक किसी को नहीं पता की वह नए खिलाड़ियों को इतना मैच्योर कैसे बना देते हैं. उन्होंने हाल में ही एक मैच में श्रीलंका के खिलाड़ी मथीसा पथीराना का अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया. धोनी की इस तकनीक को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

मुरली कार्तिक ने क्रिकबज पर बातचीत करते एमएस धोनी की तकनीक पर बात की ओर पथिराना की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा, “मथीसा पथिराना एक फास्ट बॉलर हैं. वह डेथ ओवर में बहुत अच्छे तरीके से गेंदबाजी करता है. वह एमएस धोनी के अंडर में काफी अच्छे से उभर रहे हैं. धोनी उनको एक रिमोट कंट्रोल की तरह यूज कर रहे हैं. पथिराना ने वही किया जो धोनी को पूरी तरह पसंद है.”

पिछली 5 टेस्ट इनिंग में 350 से ज्यादा रन बनाने वाले बैटर को मिस करेंगे रोहित, WTC से हैं बाहर, कब होगी वापसी?

अर्जुन का एक सफल ऑलराउंडर न बनना क्रिकेट के लिए नुकसान, योगराज सिंह ने सचिन के बेटे को लेकर क्यों कहा ऐसा?

बता दें कि मथीसा पथिराना अब तक आईपीएल में कुल 6 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका औसत इस दौरान 32 के आस पास का रहा है. जो टी20 के लिहाज से ठीक माना जाता है. पथिराना ने सीएसके किए काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने अंतिम ओवर में 19 रन बचाए थे. राजस्थान के खिलाफ उन्होंने पिछले मैच में 4 ओवर में 48 रन लुटाए. लेकिन 2 विकेट भी झटके.

Tags: Chennai super kings, IPL, Ms dhoni

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *