Chris Jordan

[ad_1]

हाइलाइट्स

क्रिस जॉर्डन के पास टी20 का अपार अनुभव है
जॉर्डन आईपीएल में कई टीमों की ओर से खेल चुके हैं
पिछले आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेले थे जॉर्डन

नई दिल्ली. इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बतौर रिप्लेसमेंट आईपीएल 2023 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. जॉर्डन पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. 2 करोड़ बेस प्राइज रखने वाले जॉर्डन को पिछले साल दिसंबर में कोई खरीदार नहीं मिला था. जॉर्डन को पिछले साल ऑक्शन से पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिलीज कर दिया था. इंग्लैंड का यह पेसर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से आईपीएल में खेल चुका है.

क्रिस जॉर्डन के नाम 27 आईपीएल विकेट शामिल
34 वर्षीय क्रिस जॉर्डन ने 28 पारियों में 27 आईपीएल विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 30.85 रही जबकि इकॉनोमी 9.32 रहा. उन्होंने पिछले साल यानी आईपीएल के 15वें एडिशन में सीएसके की ओर से हिस्सा लिया था जिसमें 4 मैचों में 2 विकेट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें:केन विलियम्सन की जगह उतरा… लगातार दूसरा शतक ठोका, वर्ल्ड कप से पहले विरोधियों को चेताया

हद है यार! सामने महिला गिरी लेकिन फोटो खिंचवाने में बिजी रहा भारतीय क्रिकेटर, आप भी देखिए वायरल VIDEO

रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस समय अपने कई इंटरनेशनल गेंदबाजों के चोटिल होने से मुश्किल में है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उपलब्ध नहीं है जबकि झाय रिचडर्सन बाहर हो चुके हैं वहीं जोफ्रा आर्चर (Jofra Aracher) हाल में बेल्जियम से कोहनी के स्पेशलिस्ट से मिलकर लौटे हैं. रिचडर्सन की जगह रिलेमेरेडिथ को मुंबई ने शामिल किया है. जॉर्डन को यॉर्कर स्पेशलिस्ट कहा जाता है. वह डेथ ओवरों में बेहद घातक साबित होते हैं.

मुंबई ने किसकी जगह जॉर्डन को किया टीम में शामिल?
क्रिस जॉर्डन मुंबई टीम में किस खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट के तौर पर जुड़े हैं, अभी यह साफ नहीं हो पाया है. 6 फीट 2 इंच लंबे जॉर्डन को टी20 का अपार अनुभव है. वह फरवरी में आईएलटी20 टूर्नामेंट में चैंपियंस गल्फ जॉयंट्स की ओर से खेले थे. उन्होंने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 20 विकेट चटकाए थे. पिछले महीने जॉर्डन ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले थे.

Tags: IPL 2023, Mumbai indians

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *