Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
एशिया कप 2023 की मेजबानी छीने जाने की खबरों से बौखलाया पीसीबी
नजम सेठी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बॉयकाट की दे रहे हैं धमकी
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर का कहना है कि जिस तरह की प्रतिभा बाबर आजम की टीम के पास है, उस हिसाब से पाकिस्तान अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप जीत सकता है. टूर्नामेंट की तैयारियों का खुलासा करते हुए मिकी आर्थर ने बताया कि मैनेजमेंट ने कैंप के लिए शेड्यूल तैयार कर लिया है. हमने उन एरिया की भी पहचान कर ली है, जिन पर टीम को काम करने की जरूरत है.
मिकी आर्थर के मुताबिक, हम अपने फिनिशर्स पर नजर रख रहे हैं. ऐसे खिलाड़ी जो गेंद को मैदान से बाहर मारकर गेम फिनिश कर सकते हैं. हम बेंच स्ट्रेंथ पर भी काम कर रहे हैं. जहां तक गेंदबाजी की गहराई की बात है हमारे पास दुनिया के कुछ बेहतरीन बॉलर्स मौजूद हैं. आर्थर ने कहा, जिस चीज पर काम करने की जरूरत है उसमें खासतौर पर मिडिल ओवरों में स्पिन खेलने की काबिलियत और स्पिनर्स को हिट करने की क्षमता शामिल है.
मीडिया से बात करते हुए मिकी ने कहा, मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास जो प्रतिभा है वह शानदार है और मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वे कितनी दूर जा सकते हैं. पाकिस्तान ने पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई बनाई, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब बाबर आजम की टीम की नजर वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है.
आरसीबी और पंजाब किंग्स खेल सकते हैं प्लेऑफ, CSK और MI तक पर बाहर होने का खतरा, ऐसे समझें पूरा गणित
जारी है पीसीबी की गीदड़भभकी
पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने गीदड़भभकी को दोहराते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप के मेजबानी के अधिकार छिने तो वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेंगे. सेठी ने कहा कि भारत चाहता है पूरा एशिया कप पाकिस्तान से बाहर हो जाए. बीसीसीआई को एक अच्छा, तर्कसंगत निर्णय लेना चाहिए ताकि हमें आगे बढ़ने में कोई दिक्कत ना हो. भारत को ऐसी स्थिति की ओर नहीं देखना चाहिए जहां हम एशिया कप और वर्ल्ड कप का बॉयकाट कर दें और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बहिष्कार कर दे.
.
Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Pcb, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 18:40 IST
[ad_2]
Source link