[ad_1]
हाइलाइट्स
नेपाल ने एशिया कप 2023 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है.
नेपाल ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ शामिल होगा.
नई दिल्ली. नेपाल क्रिकेट टीम ने मंगलवार, 2 मई को काठमांडू के टीयू क्रिकेट ग्राउंड में एसीसी पुरुषों के प्रीमियर कप के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही नेपाल ने इतिहास रच दिया है. नेपाल ने पहली एशिया कप टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई किया है. सितंबर में होने वाले एशिया कप में नेपाल भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में अंतिम स्थान पर रहेगा.
गुलशन कुमार झा की 84 गेंदों में 67 रनों की पारी से नेपाल ने यूएई को सात विकेट से मात दी और एशिया कप 2023 के लिए नेपाल का टिकट कटाया. गुलशन झा को नंबर 3 पर उतारना कप्तान रोहित पौडेल और कोच मोंटी देसाई के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. 17 साल के गुलशन झा ने 118 रनों का पीछा करते हुए नाबाद 67 रन की पारी खेली.
रातो र चन्द्र सुर्य
जङ्गी निशान हाम्रो !! 🇳🇵We are the CHAMPIONS of the #ACCPremierCup!
A day filled with pride and the players filled with passion!
Nepal beats UAE to progress through to the Asia Cup with a fantastic performance from Nepal.#NEPvUAE | #RoadToAsiaCup | #weCAN pic.twitter.com/lwtOsR8Q5e— CAN (@CricketNep) May 2, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, India and Pakistan, Nepal
FIRST PUBLISHED : May 02, 2023, 12:39 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply