Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
IPL 2023 में शनिवार को दो भाई खेलने उतरे थे
एक ने तो शतक जड़ आईपीएल में इतिहास रच दिया
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए थे. पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर हुई थी. लखनऊ ने 183 रन के टारगेट को 4 गेंद रहते महज 3 विकेट पर हासिल कर लिया था. वहीं, दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ था, जिसे पंजाब ने 31 रन से जीतकर दिल्ली के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद कर दिए थे.
दोनों ही मुकाबलों से जुड़ी एक दिलचस्प बात ये रही कि एक ही दिन आईपीएल 2023 में दो भाई खेलने उतरे. दोनों ने ही अपनी-अपनी टीम के लिए ओपनिंग की और दोनों ही पहली पारी के बाद सब्सिट्यूट आउट हुए. यानी इनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर टीम में आया.
एक ही दिन में दो भाई खेलने उतरे
इससे भी दिलचस्प ये रहा कि एक भाई ने तो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में ओपनिंग करते हुए शतक जड़ दिया. दूसरे ने भी अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन, वो बड़ी पारी से खेलने से चूक गया. हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के बैटर प्रभसिमरन सिंह और आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे अनमोलप्रीत सिंह की. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं.
प्रभसिमरन ने पहला शतक ठोका
प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 18वें मैच में आईपीएल करियर का पहला शतक ठोका. उन्होंने 65 गेंद में 103 रन बनाए. अपनी पारी में प्रभसिमरन ने 10 चौके और 6 चौके उड़ाए. टीम के 167 में से 103 रन तो प्रभसिमरन के बल्ले से ही आए. उनकी इस पारी ने पंजाब को जीत दिला दी. दूसरी ओर, अनमोलप्रीत सिंह ने भी हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत की. उन्होंने 27 गेंद में 36 रन ठोके. अनमोलप्रीत ने अपनी इस पारी में 7 चौके उड़ाए. इसके बाद गेंदबाजी के दौरान उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर ने रिप्लेस किया.
बड़े नाम तरसे…युवा जमकर बरसे, सीजन में 5 ने जमाई पहली सेंचुरी, एक ने 15 साल का सूखा खत्म किया
SRH vs LSG: फिर मैदान में हुआ जोरदार बवाल, गंभीर के खिलाड़ी के खिलाफ हुई कार्रवाई, एक और प्लेयर नपा!
परिवार हैंडबॉल प्लेयर बनाना चाहता था
प्रभसिमरन और उनके चचेरे भाई अनमोलप्रीत, दोनों आज आईपीएल में खेल रहे हैं. दोनों पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं. अगर अनमोलप्रीत के पिता सतविंदर सिंह की चलती, वो इन दोनों को ही बल्ला पकड़ने नहीं देते. भारत के लिए हैंडबॉल खेल चुके सतविंदर चाहते थे कि उनका बेटा (अनमोलप्रीत) और भतीजा (प्रभसिमरन सिंह) हैंडबॉल में परिवार की विरासत को आगे बढ़ाएं.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि हमारे घर के पीछे हैंडबॉल पोस्ट लगे हुए ते. उनकी जगह कब क्रिकेट नेट्स ने ली है, पता ही नहीं चला. मुझे एक स्पोर्ट को रूप में क्रिकेट शुरू से पसंद नहीं था. पर किस्मत में शायद कुछ और था. अब तो तीसरा (तेजप्रीत सिंह) भी क्रिकेट में अच्छा कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: DC vs PBKS, IPL 2023, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 11:35 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply