Home » Cricket » पाकिस्तानी गेंदबाजों के खोले धागे… IPL में 13 करोड़ी खिलाड़ी के बल्ले को लगी जंग! कहीं टीम के लिए ना बन जाए बोझ

पाकिस्तानी गेंदबाजों के खोले धागे… IPL में 13 करोड़ी खिलाड़ी के बल्ले को लगी जंग! कहीं टीम के लिए ना बन जाए बोझ

[ad_1]

हाइलाइट्स

हैरी ब्रूक 8 मैचों में सिर्फ एक बार बड़ी पारी खेलने में सफल रहे
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए ब्रूक
हैरी ब्रूक इंग्लैंड के उभरते हुए बैटर हैं

नई दिल्ली. पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में 3 सेंचुरी जड़कर रातोंरात स्टार बने इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) आईपीएल के 16वें सीजन में लगातार असफल हो रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलते हुए ब्रूक ने आईपीएल 2023 में एक सेंचुरी जड़ी जरूर लेकिन, उसके बाद से उनका बल्ला रुठा हुआ है. उनके लिए अब हर एक मैच बुरे सपने की तरह बीत रहा है. हैदराबाद ने ब्रूक को पिछले साल दिसंबर में नीलामी में 13.25 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल से पहले ब्रूक का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा था. वह लगातार रन बना रहे थे. ऐसे में सबको उम्मीद थी की आईपीएल में भी ब्रूक का बल्ला रन उगलेगा लेकिन एक मैच को छोड़कर वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं.

हैरी ब्रूक पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. वह पिछले 4 मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके हैं. पिछले 4 मैचों में ब्रूक का स्कोर 09, 18, 07 और जीरो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तान एडेन मार्करम ने उन्हें पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा लेकिन मिचेल मार्श के आगे उनकी एक ना चली. मार्श ने दूसरी गेंद पर उन्हें आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. ब्रूक खाता भी नहीं खोल सके. इस सीजन ब्रूक सातवें मैच में फ्लॉप रहे.

यह भी पढ़ें:IPL Unlucky Players: क्विंटन डिकॉक से लेकर जो रूट तक… करोड़ों में बिके, IPL 2023 में एक मैच खेलने को तरसे

धोनी का हुआ जिससे मोहभंग, उसे रोहित शर्मा ने अपनाया, आईपीएल के दूसरे हाफ में यॉर्कर स्पेशलिस्ट की लगी लॉटरी

केकेआर के खिलाफ ब्रूक ने शतक जड़ा था
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 14 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में ब्रूक ने 100 रन की पारी खेली थी. मौजूदा सीजन में ब्रूक 8 मैचों में अभी तक 163 रन बना सके हैं. ब्रूक का 8 मैचों में स्कोर 13, 3, 13, 100, 9, 18, 7 और 0 रहा है. आईपीएल का आधा सफर बीत चुका है लेकिन ब्रूक उम्मीद के मुताबिक अभी तक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट मैचों में टी20 स्टाइल में बैटिंग की थी लेकिन आईपीएल में अभी तक वह पाक वाले प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके हैं.

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के उभरते हुए खिलाड़ी हैं
हैरी ब्रूक इंग्लैंड के एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गजब की फॉर्म दिखाई थी. ब्रूक की उस फॉर्म को देखते हुए उन्हें आईपीएल में भी बड़ी बोली लगी लेकिन अभी तक वह अपनी कीमत के साथ न्याय करने में असफल रहे हैं. लंबे लंबे छक्के जड़ने के लिए फेमस ब्रूक मौजूदा आईपीएल में अभी तक सिर्फ 3 सिक्स ही जड़ने में सफल रहे हैं. उन्होंने ये तीनों छक्के शतकीय पारी के दौरान लगाए थे.

Tags: IPL 2023, Sunrisers Hyderabad

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*