Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आउट करने का बनाया था प्लान
लेकिन भारतीय बैटर गेंदबाजों के जाल में नहीं फंसा
नई दिल्ली. आईपीएल का मौजूदा सीजन विराट कोहली और गौतम गंभीर की भिड़ंत के एपिसोड के बिना याद नहीं किया जाएगा. कभी एक साथ खेलने वाले टीम इंडिया के दो दिग्गजों के बीच तनातनी इस कदर बढ़ी कि लोग हैरान रह गए. वैसे कई पूर्व क्रिकेटर इस तमाशे से नाराज हैं. इनमें सुनील गावस्कर भी शामिल हैं, जिन्होंने सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही थी. स्लेजिंग को पसंद ना करने वाले गावस्कर को भी मैदान में अजीब-अजीब बातें सुननी पड़ी हैं. इसका खुलासा खुद लिटिल मास्टर ने किया था.
सुनील गावस्कर ने एक शो में बताया कि 90 के दशक के अंत में मैदान में स्लेजिंग के मामलों में काफी इजाफा हो गया था. कई बार वह भी इसका शिकार हुए. गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हर ओवर के बाद या कई बार ओवर के बीच में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी मेरे पास आते और कुछ बोलकर चले जाते. वे पंजाबी में कुछ कहते थे. मुझे उन बातों का मतलब समझ में नहीं आ रहा था. इतना अंदाजा जरूर था कि कुछ अच्छा तो नहीं बोल रहे होंगे. मैच में सुनील गावस्कर अपनी रौ में बैटिंग करते रहे. पाकिस्तानियों की बातों का उन पर रत्ती भर भी असर नहीं पड़ा.
‘इन्हें मेरी पैंट से क्या लेना-देना है’
सुनील गावस्कर ने बताया कि जब वह इनिंग्स ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम में गए तो उन्होंने टूटी फूटी पंजाबी में साथियों से कहा कि पाकिस्तानी ऐसा बोल रहे थे. पता नहीं उन्हें मेरी पैंट से क्या दिक्कत है. गावस्कर का इतना कहना था कि टीम में पंजाबी जानने वाले खिलाड़ी खिलखिला उठे.
बाद में उन्होंने गावस्कर को समझाया कि वे गाली दे रहे थे. पंजाबी में कई शब्दों का उच्चारण बदल जाता है. यह बदला हुआ उच्चारण ही गावस्कर के लिए मैच में रिलीफ बन गया. पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें आसानी से आउट नहीं कर सके. गावस्कर अगर पंजाबी जानते होते तो शायद वह डिस्टर्ब होते और अपना विकेट गंवा देते. सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 टेस्ट में 2089 रन बनाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, IPL 2023, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 10:13 IST
[ad_2]
Source link