Home » Cricket » पैसों को लेकर सुने खूब ताने, पर धोनी का सबसे बड़ा मैच विनर बना, कमबैक के बाद तो कोहराम मचा रहा Cricket World Cup News

पैसों को लेकर सुने खूब ताने, पर धोनी का सबसे बड़ा मैच विनर बना, कमबैक के बाद तो कोहराम मचा रहा Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा
चोट के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी ने सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन किया

नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी जिस खिलाड़ी को छूते हैं, वो सोना बन जाता है. आईपीएल 2023 में अनुभवहीन गेंदबाजों के साथ उतरने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार से चेन्नई की राह थोड़ी मुश्किल हुई है. लेकिन, धोनी की टीम के पास एक और मौका है. चेन्नई को सीजन का अपना आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. अगर सीएसके ये मैच जीतने में सफल रही तो फिर प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा. केकेआर के खिलाफ मैच में भी एक वक्त चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. धोनी के सबसे खास गेंदबाज दीपक चाहर ने पावरप्ले में ही केकेआर को तीन झटके दे दिए थे.

दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज (1), अपने दूसरे ओवर में वेंकटेश अय्यर (9) और तीसरे ओवर में जेसन रॉय (12) को चलता कर लो स्कोरिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई. ये अलग बात है कि बाकी गेंदबाज उतने असरदार नहीं रहे और बाद में रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिला दी.

पहले 4 मैच में झोली थी खाली, अब 3 मैच में 7 विकेट
दीपक चाहर इस सीजन में भी चोट से जूझ रहे हैं. 3 मैच खेलने के बाद ही वो चोटिल हो गए थे और फिर 1 महीने तक बाहर रहे. लेकिन, कमबैक के बाद चाहर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. केकेआर के खिलाफ भी उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. दीपक ने अबतक 7 मैच में 7 विकेट लिए हैं. ये सभी सातों विकेट उन्होंने पिछले 3 मुकाबलों में ही हासिल किए हैं और इसमें से दो मैच सीएसके ने जीते हैं. एक में मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी तो दूसरे में दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी दी थी. इसीलिए चाहर धोनी के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में शुमार हैं.

राजस्थान रॉयल्स हारा नहीं, अपने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी, 3 दिन में पलटी बाजी, अब प्लेऑफ दूर की कौड़ी

14 करोड़ी दीपक की फिटनेस को लेकर हुई आलोचना
दीपक को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा था. लेकिन, चोट के कारण पूरा सीजन नहीं खेले थे. इसके बावजूद उन्हें सीएसके ने आईपीएल 2023 के लिए रीटेन किया. शुरुआती मुकाबलों में दीपक उतरे और फिर चोटिल हो गए. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा. फैंस ने भी सीएसके के मैनेजमेंट की आलोचना की कि उसने चोटिल खिलाड़ियों की फौज खड़ी कर दी है और मोटी कीमत में जिन खिलाड़ियों को खरीदा, वो बेंच पर ही बैठे नजर आ रहे. लेकिन, धोनी ने चाहर पर विश्वास कायम रखा और वापसी के बाद से ही वो स्विंग से कहर बरपा रहे और बेजान विकेटों पर ही अपनी काबिलियत साबित कर रहे.

‘बड़ा भाई इंजीनियर…तुम कब तक आवारागर्दी करोगे’, सुनने पड़ते थे मां से ताने, बेटा आज टीम इंडिया की शान

पावरप्ले में सबसे कम पारियों में 50 विकेट 
दीपक आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार है. वो अबतक 50 विकेट ले चुके हैं. पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट भुवनेश्वर कुमार (59) के नाम हैं. उन्होंने 154 पारियों में इतने विकेट हासिल किए हैं. जबकि दीपक ने महज 70 पारियों में 50 विकेट झटके हैं. ये इतना बताने के लिए काफी हैं वो पावरप्ले में कितने खतरनाक हैं और धोनी के इतने भरोसेमंद क्यों हैं?

Tags: Chennai super kings, Deepak chahar, IPL 2023, Ms dhoni

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*