Home » Cricket » ‘प्रेम कहानी अब एक शादी में..’अहमदाबाद में शुभमन गिल के शतक से ‘लव स्टोरी’ का क्या कनेक्शन? सहवाग ने खोला राज! Cricket World Cup News

‘प्रेम कहानी अब एक शादी में..’अहमदाबाद में शुभमन गिल के शतक से ‘लव स्टोरी’ का क्या कनेक्शन? सहवाग ने खोला राज! Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

नई दिल्ली. भारतीय टीम के सलामी बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2023 में बाज की तरह उड़ान भरी है. युवा बैटर ने अपनी बैटिंग की निरंतरता से सभी को अपना मुरीद बना लिया है. पहले टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए शतकों की झड़ी लगा दी, जिसमें एक तूफानी डबल सेंचुरी भी शामिल है. वहीं. अब आईपीएल (IPL 2023) में भी अपनी प्रचंड फॉर्म से गेंदबाजों को परेशान किया है. 15 मई को हैदराबाद के खिलाफ सेंचुरी देखने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उनकी अहमदाबाद लव स्टोरी बता दी है.

शुभमन गिल ने अपनी बैटिंग से हर तरह से लोगों को प्रभावित किया है. लेकिन अहमदाबाद में युवा बल्लेबाज के आंकड़े कुछ और ही बयां करते हैं. गिल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गेंदबाजों के लिए काल साबित होते हैं. उन्होंने इस मैदान 15 मई को आईपीएल का पहला शतक ठोका, जिसमें उन्होंने 58 गेंद में 101 रन की पारी खेली. इससे पहले वह 7 मई को लखनऊ के खिलाफ इस ट्रैक पर 51 गेंद में 94 रन की नाबाद पारी खेल चुके थे. वहीं, टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए गिल का बल्ला इस मैदान पर शांत नहीं रहा. उन्होंने इसी अंदाज में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पर अपना पहला टी20 शतक जड़ा था. इन आंकड़ों को देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने उनके और अहमदाबाद के बीच प्रेम का किस्सा सुना दिया है.

प्रेम कहानी शादी में बदल गई है- वीरेंद्र सहवाग

सहवाग ने क्रिकबज पर गिल की बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह सबसे बड़ा अध्याय जोड़ा गया था (शुभमन गिल और अहमदाबाद के बीच प्रेम कहानी में). मैं बल्कि कहूंगा कि यह अब एक शादी है, प्रेम कहानी शादी में बदल गई है. ऐसा लग रहा था कि वह पूरी तरह से अलग सतह पर बल्लेबाजी कर रहे थे. गिल आसानी से बाउंड्री लगा रहे थे जबकि अन्य सभी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे.’

IPL 2023 के बीच CSK के खिलाड़ी को मिली खुशी, घर आई नन्ही परी, बोले- बेटियां होती हैं सच्चा आशीर्वाद…

उन्होंने कहा, ‘हम लंबे समय से शुभमन के बारे में बात कर रहे हैं. इस साल उसने टी20 और टेस्ट में शतक लगाया, वनडे में दोहरा शतक बनाया और अब आईपीएल में भी शतक बनाया है.’ शतक के बाद शुभमन गिल ने आईपीएल में 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

Tags: IPL 2023, Shubman gill, Team india, Virender sehwag

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*