Home » Cricket » बचपन में दोस्त से कहा, ‘बड़ा आदमी बनूंगा और एक्ट्रेस से शादी करूंगा’, सच निकली एक-एक बात, कौन है वो क्रिकेटर? Cricket World Cup News

बचपन में दोस्त से कहा, ‘बड़ा आदमी बनूंगा और एक्ट्रेस से शादी करूंगा’, सच निकली एक-एक बात, कौन है वो क्रिकेटर? Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

शलज ने भी क्रिकेट का ककहरा कोच राजकुमार शर्मा से सीखा है
शलज की मां ने आरसीबी के वीडियो में किया खुलासा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के 16वें सीजन में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेल रहे कोहली मौजूदा आईपीएल में 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं. दिल्ली में जन्मे विराट ने क्रिकेट का ककहरा कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) से सीखा. आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली से जुड़ी उनकी बचपन से जुड़ी कुछ ऐसी खास बाते हैं जो शायद उनके फैंस नहीं जानते होंगे. कोहली का बचपन से सपना किसी अभिनेत्री से शादी करना और टीम इंडिया के लिए खेलना था.

आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें कोहली के दोस्त शलज (Shalaj) की मां बता रही हैं कि कैसे विराट ने छोटी उम्र में ही अभिनेत्री से शादी करने का सपना देखा था. विराट के साथ शलज भी कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की कोचिंग लेने जाते थे. शलज ने वीडियो में बचपन की स्क्रैप बुक शेयर की है जिसमें विराट ने लिखा था कि वह भारत के लिए खेलना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:मैं मुंह में हीरे की चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं, नफरत करो या … बस आईपीएल देखते रहो, किसने कहा ऐसा

IND v PAK ODI World Cup: भारत-पाकिस्तान जंग का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बन सकता है गवाह, फैंस का लगेगा तांता, ऐलान जल्द

Tags: IPL, IPL 2023, Rcb, Team india, Virat Kohli



[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*