shaheen Afridi Babar Azam Rizwan AFP

[ad_1]

हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान-न्यूजीलैंड के बीच 3 मई को खेला जाएगा तीसरा वनडे
मुकाबले से पहले टीम के भरोसेमंद बैटर ने बयां किया दर्द

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. रावलपिंडी में हुए शुरुआती 2 मुकाबलों में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा. तीसरा वनडे 3 मई को कराची में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्‍तान के विकेटकीपर मोहम्‍मद रिजवान ने कहा कि वह वनडे में अपनी बैटिंग पोजीशन से खुश नहीं हैं. कप्‍तान बाबर आजम के फैसले की वजह से वह अपने पसंदीदा नंबर पर बल्‍लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं.

टी20 में बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान ओपनिंग करते हैं. वनडे में यह जिम्‍मेदारी फखर जमां और इमाम उल हक के पास है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 2 वनडे में मोहम्‍मद रिजवान 5 नंबर पर बैटिंग करने आए. पहले मैच में उन्‍होंने 42, जबकि दूसरे में नाबद 54 रन बनाए. दोनों वनडे में पाकिस्‍तान ने 4 नंबर पर दो बैटर को आजमाया, जो रन बनाने में नाकाम रहे. पहले मुकाबले में शान मसूद इस पोजीशन पर खेले. वह 12 गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे में अब्‍दुल्‍ला शफीक 4 नंबर पर आए, जो 14 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

‘मेरी ख्‍वाहिश से फर्क नहीं पड़ता’
पाकिस्‍तान के भरोसेमंद बैटर मोहम्‍मद रिजवान ने 3 मई को होने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करके खुश नहीं हूं. मैं चौथे नंबर पर खेलना चाहता हूं. ये मेरी दिली ख्‍वाहिश है. हालांकि, मेरी इच्‍छा से कोई कर्फ नहीं पड़ता है. आखिरी फैसला कप्तान और कोच का है और हमें इसे स्वीकार करना होगा.

पानी पूरी बेचकर क्रिकेटर नहीं बने यशस्‍वी, गढ़ी गई कहानी, कोच ने किया खुलासा, कहा-पहला बैट ही 40 हजार…

मोहम्‍मद रिजवान ने कहा, मैंने इसकी शिकायत किसी से नहीं की है. मैं 15-16 साल से कुर्बानी दे रहा हूं, लेकिन हमेशा चुप रहा. कभी किसी से शिकवा नहीं किया. राशिद लतीफ समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने रिजवान को चौथे नंबर पर उतारने की टीम मैंनेजमेंट को सलाह दी है. बता दें कि कप्‍तान बाबर आजम ने हाल ही मे एक इंटरव्‍यू में कहा था कि पाकिस्‍तान टीम के तीन खिलाड़ी उनके सबसे करीब हैं. बाबर ने मोहम्‍ममद रिजवान, इमाम उल हक और शादाब खान का नाम लिया था.

Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, PAK vs NZ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *