Home » Cricket » बिस्किट खाकर किया गुजारा, 3 साल टेंट में रहा, पहली मुलाकात में ही जोड़े धोनी के हाथ, अब दिया माही को दर्द

बिस्किट खाकर किया गुजारा, 3 साल टेंट में रहा, पहली मुलाकात में ही जोड़े धोनी के हाथ, अब दिया माही को दर्द

[ad_1]

हाइलाइट्स

यशस्वी जायसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 77 रन की पारी खेली थी
यशस्वी ने अपनी पहली फिफ्टी भी CSK के खिलाफ ही ठोकी थी

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार 3 जीत के सिलसिले पर राजस्थान रॉयल्स ने ब्रेक लगाया. गुरुवार को जयपुर में खेले गए मैच में राजस्थान ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके को 32 रन से हराया. राजस्थान की जीत के हीरो युवा बैटर यशस्वी जायसवाल रहे. यशस्वी ने राजस्थान को 200 रन के स्कोर के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 43 गेंद में 77 रन की पारी खेली थी. उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए थे.

यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी की खुद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि यशस्वी ने मैच के दौरान कैलुलेटेट रिस्क लिए और इसका फायदा राजस्थान को मिला. यशस्वी का ये चौथा आईपीएल सीजन है. उन्होंने इन सालों में टॉप ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाजों में अपनी पहचान बुलंद की है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तो उन्होंने इस अंदाज में बल्लेबाजी की भी एकबारगी धोनी भी हैरत में पड़ गए.

यशस्वी का CSK के खिलाफ बोलता है बल्ला
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब यशस्वी ने सीएसके के खिलाफ अहम पारी खेली है. वो सीएसके के खिलाफ 5 पारी में 3 बार 50 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं. उन्होंने अपनी डेब्यू फिफ्टी भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही लगाई थी. तब उन्होंने 21 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाए थे. उस मैच में धोनी ने ही यशस्वी का कैच पकड़ा था. यशस्वी ने लगातार 3 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया है.

डेब्यू मैच में धोनी के हाथ जोड़े थे
यशस्वी जायसवाल ने 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. दरअसल अपने डेब्यू मैच में वो पहली बार धोनी से मिले थे और माही को देखते ही उन्होंने मुस्कुराहट से साथ उनके सामने हाथ जोड़ लिए थे. इसे लेकर उनकी काफी तारीफ हुई थी. अब धोनी ने भी इस युवा बैटर की तारीफ की है.

यशस्वी को 2.4 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा था
यशस्वी जायसवाल ने 2020 के अंडर-19 विश्व कप में 400 रन बनाए थे. वो 17 साल में लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बैटर बने थे. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2020 से पहले 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. यशस्वी ने 2021 और 2022 में भी अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने पिछले साल 258 रन बनाए थे.

IPL 2023 Points Table: 1 हार और CSK से छिनी नंबर-1 की कुर्सी, हुआ दोहरा नुकसान, 3 टीमों के 10 अंक

PAK vs NZ: दोनों टीमों के ओपनर ने ठोके शतक, पर पाकिस्तान पहला मैच जीता, वनडे में पूरी की 500वीं जीत

क्रिकेट के लिए बिस्किट खाकर किया था गुजरा
यशस्वी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं. लेकिन, क्रिकेट के लिए 11 साल की उम्र में ही मुंबई आ गए थे. रहने का ठिकाना नहीं था तो टेंट में कई साल गुजारे. बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी मिलती थी. कई रात भूखे पेट भी सोए. पानीपुरी भी बेची. लेकिन, क्रिकेटर बनने की जिद ऐसी थी कि तमाम संघर्षों को झेलकर यहां पहुंचे.

Tags: Chennai super kings, Ms dhoni, Rajasthan Royals, RR vs CSK, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*