indian women cricket team

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

भारतीय ओपनर ने शेयर की बारहवीं की मार्कशीट
पेंटिंग और हिंदी को छोड़ सब में अच्छे नंबर

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने बारहवीं पास कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दी. शेफाली अभी 19 साल की है और उनकी गिनती दुनिया के धाकड बल्लेबाजों में होती है. शेफाली 2023 में काफी व्यस्त थीं. वुमेंस प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के अलावा वो कई टूर्नामेंट में खेलने उतरी थीं. इसके बावजूद उन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की. शेफाली ने फोटो पोस्ट कर एक खास नोट भी लिखा.

शेफाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी मार्कशीट पोस्ट करते हुए लिखा,”2023 में एक और बहुत स्पेशल 80+ स्मैश किया, लेकिन इस बार 12th बोर्ड में. मैं अपने रिजल्ट से बहुत खुश हूं और अब क्रिकेट को अपना सब कुछ देने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.”

IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप पर विदेशियों का राज, टॉप-3 की लिस्ट में भारतीय भी शामिल, देखें कौन किस नंबर पर?

Screenshot 427

बेहद हॉट है MI के स्टार प्लेयर की वाइफ, हॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी खूबसूरती में पीछे, फैशन करने के देती है टिप्स

बता दें कि हिंदी और पेंटिंग को छोड़ शेफाली के हर सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स आए हैं. उन्होंने इंग्लिश में 93, योगा में भी 93 नंबर लाएं हैं. पेंटिंग में कुल मिलाकर उनके 91 नंबर हैं, लेकिन थियरी पार्ट में उनके 21 नंबर आए हैं. हालांकि, उनका ओवरऑल ग्रेड काफी अच्छा रहा और वह अच्छे नंबर से एग्जाम पास कर गई. बीते दिनों उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी उम्दा प्रदर्शन किया है.

Tags: Indian Womens Cricket, Shafali verma, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *